जमशेदपुर : ष्टुपुर के श्रीराम आलू भंडार, बर्मामाइंस के अजीत गल्ला भंडार और गोलमुरी के आरसी अग्रवाल स्टोर में बिक रहे प्याज की क्वालिटी बेहद खराब थी. केंद्रों में आलू की स्थिति संतोषजनक थी. सुविधा केंद्र से जनता को राहत पहुंचाने की बात बेमानी लगती है. आलू की कीमत में भले ही नरम हो, लेकिन प्याज रूलाने को तैयार है.
खाने लायक प्याज के लिए न्यूनतम 28 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जिला प्रशासन भले सुविधा केंद्रों की मॉनीटरिंग का लाख दावा करे, लेकिन सच कुछ और है. केंद्र में ऐसे आलू-प्याज उपलब्ध हैं, जिसे आम आदमी कभी खरीदना नहीं चाहेगा. हां, कम कीमत के कारण होटल चलाने वाले इसे जरूर खरीद रहे हैं.
पोस्टर बैनर देकर पल्ला झाड़ रही बाजार समिति
सिदगोड़ा के सुविधा केंद्र में बैठे संतोष चंद्र पोद्दार ने बताया कि मंडी में हमें अन्य खरीदारों की तरह आलू-प्याज खरीदना पड़ता है. बाजार समिति हमारी मदद बिल्कुल नहीं कर रही है. हमें कम कीमत पर आलू-प्याज उपलब्ध कराया जाता, तो हम जनता को कम कीमत पर उपलब्ध कराते. इसी वजह से लोग सुविधा केंद्र खोलने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बाजार समिति बस पोस्टर -बैनर देकर अपना पल्ला छाड़ दी है. केंद्र में बाजार समिति को आलू-प्याज उपलब्ध कराना चाहिए.