जमशेदपुर : कची गुरुद्वारा प्रधान चुनाव में दोनों पक्ष के बीच लगातार तल्खी बढ़ती जा रही है. उम्मीदवार कुलबीर सिंह ने साकची थाने में विरोधी खेमे पर कार्यालय में बुलाकर धमकाने, वोटर लिस्ट पर जबरन हस्ताक्षर करवाने और स्कूटी की चाबी छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह ने वोटर लिस्ट की जांच और हस्ताक्षर के लिए साकची गुरुद्वारा कार्यालय में बुलाने के लिए कई बार मोबाइल पर संपर्क साधा.
मैं दुकान बंद कर शनिवार रात साढ़े आठ बजे साकची गुरुद्वारा कार्यालय पहुंचा. कार्यालय में पहले से उम्मीदवार राजू, सतिंदर सिंह रोमी और रोमी का भाई मौजूद थे. हरनेक सिंह ने दोबारा तैयार की गयी वोटर लिस्ट पर हस्ताक्षर करने को कहा. मैंने कहा दो दिनों बाद जांच कर हस्ताक्षर कर देंगे. इतना कहते ही राजू, रोमी और रोमी का भाई ने मुङो अपशब्द कहना शुरू कर दिया. रोमी ने दरवाजा बंद कर दिया. वह गुरुद्वारा कार्यालय भीतरी गेट से बाहर निकलकर मैं स्कूटर स्टार्ट करने लगा, तो चाबी छीन ली और धमकी दी.