22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया बाइकर्स गैंग, दो गिरफ्तार जेल से निकलते ही मचाया आतंक

जमशेदपुर: शहर में पिछले दो माह से पल्सर बाइक सवारों द्वारा लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गिरोह में कुल छह सदस्य है. पुलिस ने गिरोह का मास्टर माइंड विश्वकर्मा राम (बागबेड़ा कॉलोनी, रोड नंबर 6) व मो फेकू उर्फ इम्तियाज को […]

जमशेदपुर: शहर में पिछले दो माह से पल्सर बाइक सवारों द्वारा लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गिरोह में कुल छह सदस्य है. पुलिस ने गिरोह का मास्टर माइंड विश्वकर्मा राम (बागबेड़ा कॉलोनी, रोड नंबर 6) व मो फेकू उर्फ इम्तियाज को बर्मामाइंस केरैज कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरोह के लीडर कल्लू सरदार समेत फरार तीन साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है. गिरफ्तार दोनों के पास से .32 बोर का रिवाल्वर तथा 7.65 बोर की दो जिंदा गोली बरामद हुआ है. वहीं चोरी में इस्तेमाल की जा रही पल्सर बाइक व दो अन्य चोरी की बाइक जब्त किया है. घटना को अंजाम देने के बाद पल्सर को गम्हरिया स्थित एक कमरे में बंद कर रखी गयी थी. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. गिरफ्तार लोगों की पहचान पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी की है.

एसएमएस से व्यक्ति की पहचान कराता था फेकूएसएसपी एवी होमकर ने कहा कि गिरोह का सदस्य मो फेकू बैंक में ग्राहक बनकर रुपये निकासी करने वाली खिड़की के पास खड़े रहता था. मोटी रकम निकालने वाले व्यक्ति पर गिरोह नजर रखता था. व्यक्ति के बैंक से बाहर निकलने के साथ ही फेकू अंदर से बैंक के बाहर खड़े गिरोह के सदस्यों को एसएमएस कर देता था. एसएमएस में वह व्यक्ति का हुलिया और शर्ट पैंट का कलर कोड बताता था. इसके बाद गिरोह के सदस्य व्यक्ति के बाहर निकलने के बाद पीछे लग जाते थे और सुनसान इलाका देखकर घटना को अंजाम दे डालते थे.

विश्वकर्मा छीनता था बैग
बैग छिनतई व लूट की घटना को अंजाम देने का काम विश्वकर्मा करता था. बाइक को कल्लू सरदार चलाता था. बैग छिनने के बाद विश्वकर्मा कुछ दूरी पर खड़े अपने गिरोह के साथियों को बैग पकड़ा देता था, जो रुपये को बनायी गयी योजना के मुताबिक सही जगह पर पहुंचाता देता था.

बैंक एकाउंट कर रही है सीज
एसएसपी ने बताया कि लुटे व छिनतई की रकम को कल्लू सरदार और उसकी बहन ने अपने एकाउंट के माध्यम से कई जगहों पर लेनदेनी की है. पुलिस दोनों के एकाउंट को सीज करने की दिशा में कार्य कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक हिरासत में
एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों अखबार में सीसीटीवी फुटेज छपने के बाद पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस को फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे कई मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें