जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी क्राॅस रोड नंबर 17 के केटू-32 में रहने वाले विनोद कुमार बारिक के घर का ताला काटकर चोरों ने लगभग 2.50 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना रविवार रात नौ से दस बजे के बीच की है.
Advertisement
जमशेदपुर : टेल्को में घर से 2.50 लाख के जेवर की चोरी
जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी क्राॅस रोड नंबर 17 के केटू-32 में रहने वाले विनोद कुमार बारिक के घर का ताला काटकर चोरों ने लगभग 2.50 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना रविवार रात नौ से दस बजे के बीच की है. विनोद कुमार ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. […]
विनोद कुमार ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. विनोद कुमार बारिक टाटा मोटर्स कर्मचारी है. विनोद ने बताया कि उनकी ससुराल टेल्को कॉलोनी के मनीष पार्क में है.
रविवार रात वह परिवार के साथ डिनर पर ससुराल गये थे. रात करीब आठ बजे वह फैमिली के साथ ससुराल गये. दस बजे वापस लौटे और मेन गेट का ताला खोल भीतर घुसे तो कमरा की अलमारी को खुला देखा.
जेवर व नकदी गायब थे. सूचना देने पर टेल्को पुलिस ने आकर जांच की. विनोद ने बताया कि चोर क्वार्टर के पीछे की दीवार फांद कर भीतर घुसे व गेट का ताला काट दिया. अलमारी को चाबी से खोल जेवर ले उड़े. पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी की.
ये सामान हुए चोरी
 मंगलसूत्र : 1,  सोने का अंगूठी : 6  कानबाली : 3 जोड़ी  पायल : 3 जोड़ी  सोने का नोज पिन : 4
 सोने का नथनी : 4  हाथ घड़ी : 1  नकद : 20 हजार.
पड़ोस के क्वार्टर में भी चोरी का प्रयास
चोरों ने पड़ोस के क्वार्टर नंबर केटू-24 के पीछे टीके घोष की दीवार फांद कर चोरी का प्रयास किया. घोष अपनी बेटी को घर पर छोड़ कर बाजार गये थे. दीवार से भीतर कूदने पर उनकी लड़की उधर गयी तो एक काले चेहरे वाला लंबे कदम का लड़का दिखा. उसे शोर मचाया तो युवक दीवार कूदकर फरार हो गया. टीके घोष ने भी टेल्को थान में शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement