Advertisement
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में छात्राओं ने अभिभावकों के साथ प्राचार्य को घेरा, कहा – सोमवार से क्लास करने दें नहीं तो आत्महत्या कर लेंगे
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में बीएड के नामांकन में हुई अनियमितता का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. नामांकन रद्द होने से परेशान छात्राओं ने अभिभावकों के साथ शनिवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव का घेराव किया. छात्राओं ने घंटों तक प्राचार्य को उनके कक्ष में ही घेरे रखा. छात्राएं मांग कर रही […]
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में बीएड के नामांकन में हुई अनियमितता का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. नामांकन रद्द होने से परेशान छात्राओं ने अभिभावकों के साथ शनिवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव का घेराव किया. छात्राओं ने घंटों तक प्राचार्य को उनके कक्ष में ही घेरे रखा.
छात्राएं मांग कर रही थीं कि एडमिशन कमेटी में शामिल सभी शिक्षिकाओं सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों को बुलाया जाये और पूरे मामले पर सार्वजनिक तौर पर वार्ता की जाये. छात्राएं अपने नामांकन के आधार पर बीएड की कक्षा की जाने की अनुमति मांग रही थीं. इस दौरान परेशान छात्राएं जहां आत्महत्या करने की चेतावनी दे रही थीं, वहीं अभिभावक न्याय के लिए एक साथ मिलकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कहते रहे.
छात्राओं ने कहा कि उन्हें हर हाल में सोमवार से बीएड की कक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाये. अगर छात्राओं को कक्षा करने से रोका गया, तो वह कॉलेज में हंगामा करते हुए बीएड के नामांकन कार्य को रोक देंगी. प्राचार्य ने छात्राओं को 15 दिसंबर तक इंतजार करने के लिए कहा.
नामांकन रद्द होने के बाद भी नहीं लौटाया गया पैसा : छात्राएं
बीएड दाखिले में अनियमितता के आरोप में नामांकन रद्द होने वाली छात्राओं ने परिसर में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश दिखाया. कहा कि अगर नामांकन रद्द हुआ है, तो उनका पैसा कॉलेज प्रशासन की तरफ से वापस किया जाना चाहिये. अब तक संबंधित राशि वापस नहीं की गयी. इस कारण वह दूसरे शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने से वंचित रह गयीं. प्रदर्शन करने वालों में करीब एक दर्जन से अधिक छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement