Advertisement
चाईबासा व सरायकेला में भी सीएनजी-पीएनजी
जमशेदपुर/नयी दिल्ली : अब बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में भी बड़े शहरों की तर्ज पर सीएनजी से गाड़ियां चलेंगी और लोगों के किचेन में पाइपलाइन के जरिये रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध होगी. तेल नियामक पीएनजीआरबी ने बिहार के 19 जिले और झारखंड के छह जिलों समेत 50 शहरों में सीएनजी […]
जमशेदपुर/नयी दिल्ली : अब बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में भी बड़े शहरों की तर्ज पर सीएनजी से गाड़ियां चलेंगी और लोगों के किचेन में पाइपलाइन के जरिये रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध होगी. तेल नियामक पीएनजीआरबी ने बिहार के 19 जिले और झारखंड के छह जिलों समेत 50 शहरों में सीएनजी एवं पाइपलाइन से प्राकृतिक गैस की खुदरा बिक्री के लाइसेंस जारी करने के लिए गुरुवार को बोली आमंत्रित की.
इस संबंध में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड की निविदाओं का यह 10वां दौर है.इसमें 12 राज्यों में पड़ोसी जिलों को सम्मिलित करते हुए 50 भौगोलिक इलाकों में सीएनजी/पीएनजी के खुदरा वितरण के लिए लाइसेंस दिये जाने हैं. निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि पांच फरवरी है.
जमशेदपुर में गेल द्वारा पाइप लाइन के सहारे घराें तक गैस पहुंचाने की याेजना का काम शुरू कर दिया गया है. गेल द्वारा साेनारी की आशियाना साेसायटी के साथ करार हुआ है, जिसके तहत काफी कार्य आगे बढ़ चुका है. मानगाे आैर टेल्काे में एलपीजी का स्टेशन है, जहां गाड़ियाें में गैस भरी जाती है.
रसाेई गैस एसाेसिएशन के डीके सिंह ने बताया कि यह एक बेहतर याेजना है, लेकिन इसे अाने में लंबा वक्त लगेगा. गेल द्वारा किये गये करार के बाद अभी तक आपूर्ति शुरू नहीं हाे पायी है. इसका लाभ साेसायटी आैर एक ही बिल्डिंग-कैंपस में रहने वाले लाेगाें काे अधिक मिल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement