19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से 18 अक्तूबर तक दिन के 12 से सुबह चार बजे के बीच शहर में नहीं चलेंगे भारी वाहन

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर (नवमी) तक दिन के 12 बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश अौर परिचालन पर रोक लगायी गयी है. 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक […]

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर (नवमी) तक दिन के 12 बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश अौर परिचालन पर रोक लगायी गयी है.
15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक सुबह चार बजे से दिन के 12 बजे तक दोनों अोर से भारी वाहनों का परिचालन होगा. उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे एवं ट्रैफिक डीएसपी शिवेंद्र द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक दिन के 12 बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक बस को छोड़ कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा. 19 अक्तूबर (विसर्जन) को सुबह छह से सुबह नौ बजे तक दोनों अोर से भारी वाहनों का परिचालन जारी रहेगा.
19 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से दूसरे दिन (20 अक्तूबर) सुबह छह बजे तक बस, चार पहिया समेत सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा.
स्टंट न करें बाइकर्स :जमशेदपुर : उपायुक्त, एसएसपी एवं ट्रैफिक डीएसपी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चालकों से अपील की है.
  • दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी न करें
  • बाइकर्स जानलेवा खेलों का दोपहिया पर प्रदर्शन न करें
  • तेजी से वाहन न चलायें, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें
  • वाहन में काले शीशे का इस्तेमाल नहीं करें
  • वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें
  • नशे की हालत में गाड़ी न चलायें,
  • ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर जुर्माना
  • वसूलने अौर लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई होगी
अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें, सड़क किनारे गाड़ी खड़ी नहीं करें
मरीन ड्राइव पर 16 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक बस को छोड़ कर भारी वाहनों का आवागमन दिन के 12 बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक पूर्णत: वर्जित रहेगा, इस दौरान मरीन ड्राइव में किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. दुर्गा पूजा के दौरान शहर में भारी वाहनों का सड़क किनारे पार्किंग वर्जित रहेगा. भारी वाहन मालिकों से ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी खड़ा करने की अपील
किसी भी अनजान चीज को न छुयें अौर न ही उठाने का प्रयास करें, ऐसी चीज मिलने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को 100 पर दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें