17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का दो दिवसीय कैरियर एंड एजुकेशन फेयर संपन्न

जमशेदपुरः प्रभात खबर के कैरियर एंड एजुकेशन फेयर के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को भी छात्र-छात्रओं संग अभिभावकों में उत्साह रहा. साकची स्थित रामगढ़िया सभा के हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय कैरियर एंड एजुकेशन फेयर के समापन से पूर्व हर विद्यार्थी व अभिभावकों ने विभिन्न संस्थानों के स्टॉल भ्रमण कर कोर्स की जानकारी […]

जमशेदपुरः प्रभात खबर के कैरियर एंड एजुकेशन फेयर के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को भी छात्र-छात्रओं संग अभिभावकों में उत्साह रहा. साकची स्थित रामगढ़िया सभा के हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय कैरियर एंड एजुकेशन फेयर के समापन से पूर्व हर विद्यार्थी व अभिभावकों ने विभिन्न संस्थानों के स्टॉल भ्रमण कर कोर्स की जानकारी एकत्र की. दो दिनों के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालय व संस्थानों में कई विद्यार्थियों ने स्पॉट एडमिशन भी लिया. इस तरह यह आयोजन विद्यार्थियों को कैरियर की नयी राह ढूंढनें में सहायक साबित हुआ. दूसरे दिन भी सुबह 10.00 बजे फेयर शुरू होते ही सभी स्टॉल्स पर विद्यार्थियों की भीड़ जुट गयी. इससे पूर्व प्रवेश द्वार विद्यार्थी व अभिभावकों ने प्रभात खबर का लक्की कूपन भर कर किस्मत आजमायी.

विद्यार्थियों को मिले कई कोर्स व कई विकल्प

कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में छात्र-छात्रओं को एक ही छत के नीचे कई कोर्स, विकल्प व गाइडेंस मिला. चूंकि देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षण संस्थानों के स्टॉल लगे थे, इसलिए विकल्प कुछ कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं थे. छात्र-छात्रओं के साथ ही अभिभावकों ने भी इसका पूरा लाभ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें