Advertisement
जमशेदपुर में एआइडीएसओ और अभाविप कार्यकर्ताओं में जम कर मारपीट, लाठी चार्ज
जमशेदपुर : दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के बीच विवाद की चिंगारी ने बुधवार को जमशेदपुर में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. पुलिस की मौजूदगी में साकची स्थित स्थित ग्रेजुएट कॉलेज स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के समक्ष नारेबाजी को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) तथा अखिल […]
जमशेदपुर : दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के बीच विवाद की चिंगारी ने बुधवार को जमशेदपुर में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. पुलिस की मौजूदगी में साकची स्थित स्थित ग्रेजुएट कॉलेज स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के समक्ष नारेबाजी को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये और जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं. दो छात्रों का सिर फट गया है. आधा दर्जन से अधिक छात्र व छात्राएं घायल हैं. एक छात्र के हाथ में गंभीर चोट लगी है.
हंगामा व मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दंगा निरोधक दस्ते के साथ पहुंची. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. सभी घायल छात्र-छात्राओं का इलाज एमजीएम में चल रहा है. दोनों गुट की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ साकची थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. प्रशासन ने स्वच्छता निरीक्षक डीके पांडेय को बतौर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement