19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती स्थगित

जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस ने मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा पांच सितंबर को मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती की सूचना प्रकाशित की थी. विशेष पदाधिकारी ने बंदोबस्ती स्थगित होने की सूचना प्रकाशित की है. मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती के खिलाफ शिक्षित बेरोजगार मिनी […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस ने मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा पांच सितंबर को मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती की सूचना प्रकाशित की थी. विशेष पदाधिकारी ने बंदोबस्ती स्थगित होने की सूचना प्रकाशित की है. मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती के खिलाफ शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी अौर इस पर रोक लगाने की मांग की थी.
हालांकि उच्च न्यायालय से अब तक स्थगन या किसी तरह का आदेश पारित नहीं हुआ है. दूसरी अोर टाटा स्टील द्वारा उपायुक्त एवं जमशेदपुर अक्षेस को पत्र लिख कर क्वार्टर तोड़ कर शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन को बस परिचालन के लिए बस स्टैंड को डेवलप करने की बात कही थी. दूसरी अोर जुस्को द्वारा रोड चौड़ीकरण को देखते हुए बस व टेंपो स्टैंडों की बंदोबस्ती नहीं करने को कहा था.
बताया जा रहा है कि कई तरह के पेंच आने के बाद जमशेदपुर अक्षेस द्वारा मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
15 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू हो रहा है, जो दो अक्तूबर तक चलेगा. व्यस्तता को देखते हुए मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान नियम-कानून की जानकारी प्राप्त कर आगे का निर्णय लिया जायेगा.
कृष्णा कुमार, एसओ, जमशेदपुर अक्षेस
मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती के निर्णय पर रोक लगाने को हम लोगों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. मुख्यमंत्री व उपायुक्त को पत्र देकर बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग की थी. जेएनएसी द्वारा फिलहाल बंदोबस्ती को स्थगित किया गया है. एसोसिएशन की मांग है कि इसे हमेशा को लिए निरस्त कर दिया जाये.
संजय पांडेय, अध्यक्ष, शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें