गोलमुरी के ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्लोब इंडिया के एकाउंटेंट पर प्राथमिकी
Advertisement
ट्रांसपोर्ट कंपनी से 3.42 लाख की जालसाजी
गोलमुरी के ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्लोब इंडिया के एकाउंटेंट पर प्राथमिकी जमशेदपुर : गोलमुरी न्यू डेवलपमेंट एरिया स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्लोब इको लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से 3.42 लाख रुपये की जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गोलमुरी थाना में कंपनी के स्थानीय शाखा प्रबंधक संजीत कुमार के बयान पर कंपनी के एकाउंटेट […]
जमशेदपुर : गोलमुरी न्यू डेवलपमेंट एरिया स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्लोब इको लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से 3.42 लाख रुपये की जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गोलमुरी थाना में कंपनी के स्थानीय शाखा प्रबंधक संजीत कुमार के बयान पर कंपनी के एकाउंटेट मनोज कुमार सिंह (औरंगाबाद निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 26 अगस्त की है. विभागीय जांच के बाद एकाउंटेंट ने कोई जवाब नहीं दिया है. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी, इसके आधार पर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दूसरे खाते में ट्रांसफर की गयी राशि : कंपनी के शाखा प्रबंधक को जांच में राशि की गडबड़ी मिली. उन्होंने मामले की जांच की, तब पता चला कि एकाउंटेट ने 3.42 लाख रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने एकाउंटेंट से पूछा, तो उसने ट्रांसफर करने की बात स्वीकार की. घटना के कुछ दिनों बाद एकाउंटेंट के मोबाइल नंबर 8252052882, 9422814464 पर बात करने का प्रयास किया, तो मोबाइल बंद मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement