घटना को लेकर बागबेड़ा में अजय ओझा अौर अनिल
Advertisement
बन्ना पर टिप्पणी के विरोध पर बैठक से निकाला, डॉ अजय के खिलाफ नारेबाजी
घटना को लेकर बागबेड़ा में अजय ओझा अौर अनिल सिंह का गुट आमने-सामने देर रात तक दोनों ने एक-दूसरे के घर पर जाकर किया गाली-गलौज और हंगामा जमशेदपुर : बागबेड़ा रोड नंबर पांच में कांग्रेसियों की आंतरिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समक्ष मुर्दाबाद के नारे लगे. घटना रविवार रात दस बजे […]
सिंह का गुट आमने-सामने
देर रात तक दोनों ने एक-दूसरे के घर पर जाकर किया गाली-गलौज और हंगामा
जमशेदपुर : बागबेड़ा रोड नंबर पांच में कांग्रेसियों की आंतरिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समक्ष मुर्दाबाद के नारे लगे. घटना रविवार रात दस बजे अजय ओझा के आवास पर हुई बैठक में तब हुई, जब पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर एक कांग्रेसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह ने इस पर आपत्ति जतायी व विरोध किया. हल्ला-हंगामा के बीच जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे भी लगे. अनिल सिंह ने बताया कि उन्हें अजय ओझा ने मुहल्लावासी व कांग्रेसी होने के नाते बुलाया था, तो वह बैठक में गये थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि बॉडीगार्ड द्वारा बलपूर्वक बैठक से निकाला गया, तब उन्होंने विरोध करते हुए बन्ना गुप्ता जिंदाबाद अौर डॉ अजय मुर्दाबाद का नारा लगाया. बैठक के कुछ देर बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय वहां से निकल गये. इसके बाद अजय ओझा अौर अनिल सिंह के परिजनों के बीच देर रात गाली-गलौज हुआ. हालांकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां ने इस घटना को झूठी अौर विरोधियों की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि साजिशन अफवाह फैलायी जा रही है. बागबेड़ा में शांतिपूर्वक बैठक हुई थी.
पांच प्रकोष्ठों के चेयरमैन मनोनीत. सोमवार को जिला में पांच वरीय अौर सक्रिय कांग्रेसियों को अलग-अलग प्रकोष्ठ सह सेल का चेयरमैन मनोनीत किया गया है. इसमें मनरेगा सेल में अमित राय को, स्वास्थ्य सेल में एम शहरयार, खाद्य सुरक्षा सेल में अजय महतो उर्फ बाबू महतो, शिक्षा सेल में रीता गुप्ता, विद्युत प्रकोष्ट में राजेश वर्मा उर्फ राजू का मनोनयन किया गया है.
कांग्रेस : जिला में नौ वरीय उपाध्यक्ष मनोनीत
क्र. विधानसभा उपाध्यक्ष
1. पूर्वी विधानसभा जोगेंद्र यादव
2. पश्चिम विधानसभा धमेंद्र प्रसाद
3. जुगसलाई विस अमिर सोहेल
4. पोटका विधानसभा प्रिंस सिंह
5. घाटशिला विस राजू सरदार
6. बहरागोड़ा विस अरुण यादव
7. कार्यालय प्रभारी संजय सिंह
8. अनुशासन समिति ब्रजेंद्र तिवारी
9. प्रोजेक्ट शक्ति सुरेंद्र कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement