18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्ता पर काबिज रहने के लिए बदलते रहे तीन साल पाला

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता सत्ता पर काबिज रहने के लिए तीन साल पाला बदलते रहे. पहली बार हाइकोर्ट के आदेश पर 2015 में डीसी, एसएसपी की देखरेख में टेल्को वर्कर्स यूनियन के सत्ता पर काबिज हुई टीम परिवर्तन का तीन साल का कार्यकाल उथल-पुथल रहा. हाइकोर्ट के आदेश चुन कर आये टेल्को […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता सत्ता पर काबिज रहने के लिए तीन साल पाला बदलते रहे. पहली बार हाइकोर्ट के आदेश पर 2015 में डीसी, एसएसपी की देखरेख में टेल्को वर्कर्स यूनियन के सत्ता पर काबिज हुई टीम परिवर्तन का तीन साल का कार्यकाल उथल-पुथल रहा. हाइकोर्ट के आदेश चुन कर आये टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं का तीन साल का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है. हालांकि बीच में ही टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने इस्तीफा देकर पाला बदल टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ले ली.
हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार अगले चुनाव के बाद नयी कमेटी के रजिस्टर बी में दर्ज होने तक वर्तमान कमेटी कार्यवाहक कमेटी के रूप में काम करती रहेगी. इधर, बिहार सरकार ने टेल्को वर्कर्स यूनियन का निबंधन को रद्द कर दिया है. निबंधन को लेकर प्रकाश कुमार कानूनी लड़ाई लड़ रहे है.
साल 2015 चंद्रभान गुट से अलग हुए तोते : टाटा मोटर्स कंपनी से चंद्रभान सिंह के रिटायरमेंट के पहले ही पाला गुरमीत सिंह तोते के समर्थक चंद्रभान गुट को अलविदा कर तोते को विपक्ष का नेता चुन लिया. अगले दिन चंद्रभान गुट ने स्पष्ट ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी चंद्रभान सिंह उनके नेता रहेंगे. 6 मार्च 2016 को प्रकाश कुमार को यूनियन से हटाने के लिए अमलेश ने पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह से हाथ मिला लिया. इसमें अग्रणी भूमिका में कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा रहे. महामंत्री प्रकाश कुमार को हटाने के लिए अध्यक्ष अमलेश के एक करीबी नेता ने पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह से हाथ मिला लिया.
21 जून को हाइवे में प्रकाश कुमार को हटाने और चंद्रभान सिंह को महामंत्री बनाने की रणनीति बनी. हालांकि 22 जून को जेएमसी की बैठक के बाद अमलेश और प्रकाश के बीच प्रबंधन के स्तर पर सुलह कराने से मामला टल गया. अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी विफल होने पर प्रकाश विश्वकर्मा ने पाला बदल तोते गुट से हाथ मिला लिया.
अमलेश को छोड़ तोते से जा मिला विश्वकर्मा गुट : अध्यक्ष अमलेश के इनकार कर देने से अमलेश के करीबियों ने ही गुरमीत सिंह तोते के साथ मिल अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अमलेश अपने कुछ समर्थकों के संग प्रकाश के साथ आ गये. जबकि प्रकाश विश्वकर्मा के संग कई कमेटी मेंबरों और ऑफिस बियररों ने तोते को अपना नेता चुन लिया. जिसके बाद 11 दिसंबर को टेल्को में अाम सभा कर यूनियन से अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार को तीन साल के लिए यूनियन से निष्कासित कर सत्ता पर तोते और विश्वकर्मा गुट काबिज हो गया.
अमलेश और प्रकाश के निष्कासन को 13 जून को निबंधक की मंजूरी के बाद अमलेश और प्रकाश ने हाइ कोर्ट में चुनौती दी. इधर तोते और प्रकाश विश्वकर्मा गुट ने फिर पाला बदल टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह से हाथ मिला लिया. चंद्रभान और प्रकाश गुट के भी ज्यादातर कमेटी मेंबर पाला बदलकर आरके गुट में जा मिले. बाद में कोर्ट ने निबंधक के फैसले को खारिज कर दिया. अकेले जीत किंग मेकर बने तोते : गुरमीत सिंह तोते चंद्रभान खेमा के अकेले ऑफिस बियरर थे. जो यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने में सफल हुए थे. तोते के खिलाफ शांतनु पुष्टी कार्यकारी अध्यक्ष पर खड़े थे. तोते को 49 और जबकि शांतनु को 48 मत मिला था. जबकि एक मत रद्द हो गया था. वर्तमान में वे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष है.
अपने फायदा के लिए कमेटी मेंबर टीएमएल गये : प्रकाश
टाटा मोटर्स कंपनी से बर्खास्त टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए कमेटी मेंबर और ऑफिस बियररों ने पाला बदला. इन्हें कर्मचारियों के हित से कोई मतलब नहीं है. यूनियन को साजिश के तहत तोड़ने का कार्य किया गया. कल तक हल्ला करने वाले आज चुप्पी साध लिये है. नैतिकता है, तो कर्मियों के बीच आयें.
यूनियन में अब कुछ नहीं बचा : संतोख सिंह
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रवक्ता संतोख सिंह ने कहा कि टेल्को वर्कर्स यूनियन में कुछ अब बचा नहीं है. तीन साल में क्या-क्या हुआ. यह किसी से छिपा नहीं है. कर्मचारियों ने जिस आशा से चुना था. उसमें यूनियन नाकाम रही. वर्तमान यूनियन मजदूर हित में कार्य कर रही है, तो कुछ लोग अफवाह फैला रहे है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel