Advertisement
नागाडीह कांड में डाॅ मार्डी समेत चार के घर की कुर्की
जमशेदपुर : बागबेड़ा के नागाडीह क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह में जुगसलाई नया बाजार निवासी विकास वर्मा, गौतम वर्मा, रामसखी देवी व गंगेश की हत्या के फरार आरोपी डॉ मार्डी, जगत मार्डी, अगत मार्डी और सुभाष भगत के घर की कुर्की सोमवार को की गयी. इस दौरान बागबेड़ा व परसुडीह पुलिस के साथ क्यूआरटी […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा के नागाडीह क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह में जुगसलाई नया बाजार निवासी विकास वर्मा, गौतम वर्मा, रामसखी देवी व गंगेश की हत्या के फरार आरोपी डॉ मार्डी, जगत मार्डी, अगत मार्डी और सुभाष भगत के घर की कुर्की सोमवार को की गयी. इस दौरान बागबेड़ा व परसुडीह पुलिस के साथ क्यूआरटी की तैनाती की गयी थी.
पुलिस ने सबसे पहले डॉ मार्डी के घर की कुर्की की. चोरों के घर से खाट, टेबल, साइकिल, चौकी, बरतन सहित लकड़ी के कुछ समान पुलिस ने जब्त किया. नागाडीह में कई नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि कई आरोपी फरार है. गौरतलब है कि 18 मई 2017 को बागबेड़ा थानांतर्गत नागाडीह में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर चार लोगों की हत्या बच्चा चोर बताकर कर दी थी. कुर्की के पूर्व आरोपियों के घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement