18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज में घुस कर लड़कों ने की मारपीट, प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़, कुर्सियां फेंकी, कई हुए चोटिल

जमशेदपुर : साकची थाने से महज 100 कदम की दूरी पर स्थित ग्रेजुएट कॉलेज परिसर शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. गर्ल्स कॉलेज में घुस कर लड़कों ने जम कर उत्पात मचाया. प्राचार्य के कक्ष में घुस कर तोड़फोड़ की. कुर्सियां चलायी. सभी लड़के विद्यार्थी परिषद और झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्य थे. घटना […]

जमशेदपुर : साकची थाने से महज 100 कदम की दूरी पर स्थित ग्रेजुएट कॉलेज परिसर शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. गर्ल्स कॉलेज में घुस कर लड़कों ने जम कर उत्पात मचाया. प्राचार्य के कक्ष में घुस कर तोड़फोड़ की. कुर्सियां चलायी. सभी लड़के विद्यार्थी परिषद और झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्य थे. घटना शुक्रवार दिन के करीब 1.30 बजे की है.
दोनों छात्र संगठनों के बीच की आपसी लड़ाई में प्राचार्य, तीन शिक्षिकाएं और कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना के बाद कॉलेज पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. प्राचार्य ने कॉलेज संचालन के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
कैसे शुरू हुआ विवाद
विवाद की शुरुआत कॉलेज परिसर में बैनर लगाने को लेकर हुआ. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बैनर लगाकर सदस्यता अभियान चला रहे थे. इस बीच झारखंड छात्र मोर्चा ने इसका विरोध किया. इससे दोनों संगठन के सदस्य आपस में भिड़ गये. मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद दोनों संगठनों के छात्र कार्यकर्ता अलग-अलग दल बनाकर प्राचार्य के कक्ष में घुस गये.
नारेबाजी की. दोनों संगठन के छात्र नेताओं ने प्राचार्य के कक्ष में जम कर मारपीट की. एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी. प्राचार्य की कुर्सी भी फेंक दी. शीशे व कंप्यूटर तोड़ डाले. कक्ष में मौजूद एक कॉलेज कर्मचारी की भी पिटाई कर दी. प्राचार्य के टेबल पर रखा मोबाइल टूट गया. पूरा कक्ष अस्त-व्यस्त हो गया. बीच-बचाव में प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव को भी चोट लगी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को हिरासत में ले लिया लिया है.
दो कर्मी को नोटिस
प्राचार्य ने कॉलेज गेट पर मौजूद दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि इन लोगों ने भीड़ को कॉलेज कैंपस में प्रवेश करने से नहीं रोका.
कॉलेज की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न
प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीवी खराब मिले
सुरक्षा की व्यवस्था ही सही नहीं, सुरक्षा गार्ड को 10 माह से नहीं मिल रहा वेतन
प्राचार्य ने पत्र लिखा
बिना सुरक्षा कॉलेज संचालन संभव नहीं
प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव ने विवि प्रशासन व एसपी को पत्र लिखा है. कहा है कि कॉलेज संचालन के लिए जल्द पर्याप्त हथियारबंद सुरक्षाबल मुहैया कराया जाये. सुरक्षा के बिना कॉलेज का संचालन कर पाना संभव नहीं है.
शिक्षक संघ ने भी जतायी असमर्थता : कॉलेज शिक्षक संघ ने पूरे घटनाक्रम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सुरक्षा के बिना कार्य संचालन में असमर्थता व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें