Advertisement
बिष्टुपुर में ऑटो चालक ने छात्र को पिस्टल दिखा लूटा, हंगामा
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुराना कोर्ट रोड पर इंजीनियरिंग के छात्र हरीश अग्रवाल से पिस्टल के दम पर छह हजार रुपये नकद और मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज लूट लिया गया. टेंपो चालक और उसके साथी ने मिलकर गुरुवार की रात साढ़े दस बजे घटना को अंजाम दिया और दोनों टेंपो समेत मानगो की तरफ फरार हो […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुराना कोर्ट रोड पर इंजीनियरिंग के छात्र हरीश अग्रवाल से पिस्टल के दम पर छह हजार रुपये नकद और मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज लूट लिया गया. टेंपो चालक और उसके साथी ने मिलकर गुरुवार की रात साढ़े दस बजे घटना को अंजाम दिया और दोनों टेंपो समेत मानगो की तरफ फरार हो गये. सूचना पाकर हरीश के परिजन पहुंचे और टेंपो चालक और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी मांग पर हंगामा करने लगे. सूचना पाकर साकची पुलिस तथा सीसीअार की गाड़ी पहुंची.
पुलिस ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. पुलिस अपने साथ पीड़ित छात्र को सीसीआर ले गयी, जहां सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टेंपो के नंबर की पहचान की जा रही है. हरीश अग्रवाल ने बताया कि वह मानगो चौक में रहता है और कोलकाता स्थित संत जेवियर्स कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. गुुरुवार की रात वह स्टील एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचा. वहां से टेंपो से साकची गोलचक्कर आया. गोलचक्कर से टेंपो पर सवार होकर मानगो की तरफ जा रहा था. इस बीच पुराना कोर्ट रोड में यह घटना हुई.
टेंपो चालक का साथी पीछे सीट पर आया और पिस्टल सटा दी : हरीश अग्रवाल ने बताया कि साकची गोलचक्कर पर उसने मानगो जाने के लिए टेंपो पकड़ा, तो वह पीछे की सीट पर बैठा था. आगे सीट पर चालक के साथ उसका एक साथी बैठा था. पुराना कोर्ट रोड पर टेंपो पहुंचने के बाद चलते टेंपो पर चालक का साथी पीछे सीट पर आया अौर पिस्टल सटा कर सारा सामान लूट कर उसे टेंपो से उतार दिया. अंधेरा होने की वजह से वह टेंपो का नंबर नहीं देख पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement