Advertisement
जुस्को ने अभियान चला अवैध कनेक्शन हटाये
जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस के बाद जुस्को ने गुरुवार को सघन अभियान चलाया. अभियान के तहत लोगों को जागरूक करके माइक से अवैध कनेक्शन हटाने की अपील की गयी. इस दौरान घरों के कनेक्शन की जांच कर उसे दुरुस्त कराने का अनुरोध भी किया गया. जुस्को टाउन ऑपरेशन के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा […]
जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस के बाद जुस्को ने गुरुवार को सघन अभियान चलाया. अभियान के तहत लोगों को जागरूक करके माइक से अवैध कनेक्शन हटाने की अपील की गयी. इस दौरान घरों के कनेक्शन की जांच कर उसे दुरुस्त कराने का अनुरोध भी किया गया. जुस्को टाउन ऑपरेशन के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने टीम के साथ धातकीडीह के कई इलाकों का दौरा किया.
जांच में कई अवैध कनेक्शन हटाये गये. तीन खटाल ऐसे मिले, जहां से गोबर सीधे नाली में डाला जा रहा था. पानी के पाइप के ऊपर से गुजरह सिवरेज लाइन को भी चिह्नित किया गया. अब तक 17 प्वाइंटों पर पाइपलाइन की सफाई करायी जा चुकी है. 25 सैंपल लेकर लैब टेस्ट कराया गया है, जिसमें पानी सही पाया गया.
जांच में कई ऐसे भी मकान पाये गये है, जिनमें बाथरूम, किचेन अथवा अन्य स्थान से पाइप लाइन में गंदगी आने की संभावना है. मदरसा में जुस्को टीम ने पाया कि वहां एक बोरिंग है, जिसका पानी जमा किया जाता है. यहां सीधे नल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है. मदरसा में जुस्को की ओर से कनेक्शन देने और पाइप लाइन को दुरुस्त कराने की बात कही गयी है.
गोलगप्पा और अन्य खाद्य सामग्रियों से भी हेपेटाइटिस की संभावना. जुस्को की ओर से कराये गये पाया गया है कि गोलगप्पा और खुले में बिक रहे स्ट्रीट फूड खाने से भी हेपेटाइटिस की संभावना है. इसे लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है कि वह खुला में रखा सामान नहीं खाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement