Advertisement
सुवर्णरेखा प्रोजेक्ट का इंजीनियर हुआ गिरफ्तार
जमशेदपुर : सरायकेला के चालियामा स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट का कनीय अभियंता उज्जवल कुमार दास साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे चार अगस्त को मानगो स्थित बिग बाजार से पकड़ा. इसके बाद इसी मामले में जामताड़ा के नारायणपुर निवासी उसके तीन रिश्तेदारों प्रभाकर, अंकित और लक्ष्मण दास को भी गिरफ्तार कर […]
जमशेदपुर : सरायकेला के चालियामा स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट का कनीय अभियंता उज्जवल कुमार दास साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे चार अगस्त को मानगो स्थित बिग बाजार से पकड़ा. इसके बाद इसी मामले में जामताड़ा के नारायणपुर निवासी उसके तीन रिश्तेदारों प्रभाकर, अंकित और लक्ष्मण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसएसपी ने बताया कि कागलनगर अमृता फ्लैट निवासी इंजीनियर उज्ज्वल कुमार दास अपने चाचा व चचेरे भाइयों के साथ दूसरों के बैंक खाते हैक कर ऑनलाइन शॉपिंग करता था.
बिग बाजार को मिले एक मैसेज ने पकड़वा दिया : एसएसपी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पं बंगाल के वीरभूम थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के खाते से 90 हजार रुपये की निकासी हुई थी. यह निकासी जामताड़ा के अंकित दास द्वारा की गयी. इसके बाद अंकित ने ‘फ्यूचर पे’ की यूजर आइडी और पासवर्ड उज्ज्वल को भेजी. उज्ज्वल के खाते में 25 हजार की राशि आयी. उज्ज्वल ने तीन अगस्त को बिग बाजार से सामान खरीदा और फ्यूचर पे वॉलेट से पेमेंट किया.
इस दौरान बिग बाजार को फ्यूचर पे से सूचना मिली की उज्ज्वल कुमार ने जिस राशि से सामान खरीदा है वह पैसा वीरभूम के एक व्यक्ति के खाते को हैक कर ट्रांसफर हुआ है. चार अगस्त को दोबारा उज्ज्वल बिग बाजार में सामान खरीदने गया तो बिग बाजार प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देकर उसे पकड़वा दिया. इसके बाद पूरा मामला सामने
आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement