त्रिलोचन सिंह
जमशेदपुर : हाल के दिनों में बढ़ी चोरी और छिनतई की घटनाओं ने शहर की पुलिस की नींद उड़ा दी है. शहर के किसी न किसी क्षेत्र में हर दिन बंद घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पल्सर बाइक पर सवार दो युवक रुपये से भरा बैग छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
हालांकि एसएसपी एवी होमकर के नेतृत्व में चोर व छिनतई गिरोह की तलाश में एक टीम गठित की गयी है, लेकिन टीम अबतक निष्क्रिय रही है. चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल रही है. आलम यह है कि पुलिस की क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं.
इन बातों का रखे ख्याल
– घर बंद कर जाने की सूचना पड़ोसियों को दें, ताकि वह घर की निगरानी कर सकें
– हो सके तो परिवार के एक सदस्य को घर की निगरानी के लिए छोड़ें
– ग्रिल में ताला बंद करना अनिवार्य है, हो सके तो सिक्कड़ भी लगाये