Advertisement
नये भवन में कुछ खामियां, शिफ्टिंग में हो रही परेशानी
जमशेदपुर : प्रधान सचिव द्वारा एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद विभिन्न विभागों का नये भवन में शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को अधीक्षक डॉ एसएन झा, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी सहित अन्य चिकित्सकों ने बर्न यूनिट, इएनटी, नेत्र रोग विभाग व सर्जरी का जायजा लिया. इन विभागों में कई […]
जमशेदपुर : प्रधान सचिव द्वारा एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद विभिन्न विभागों का नये भवन में शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को अधीक्षक डॉ एसएन झा, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी सहित अन्य चिकित्सकों ने बर्न यूनिट, इएनटी, नेत्र रोग विभाग व सर्जरी का जायजा लिया. इन विभागों में कई कमियां पायीं. कमियों को दूर करने का भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया ताकि इन विभागों को शिफ्ट किया जा सकें.
अधीक्षक ने कहा कि नये भवन के महिला एवं प्रसूति विभाग में जरूरत के अनुसार शौचालय नहीं है. नेत्र रोग विभाग में बेसिन नहीं लगा है. साथ ही बिजली, पानी की भी सुविधा नहीं है. अन्य विभागों में भी छोटी-छोटी खामियां हैं जिससे शिफ्ट करने में परेशानी हो रही है. उन कमियों को दूर कर सभी विभागों को एक माह के अंदर शिफ्ट कर दिया जायेगा.
इधर, शुक्रवार को नेत्र व इएनटी विभाग की नयी बिल्डिंग में पूजा कराने के साथ ही सामान शिफ्ट कराने का काम शुरू कर दिया गया. अधीक्षक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इसके ऑपरेशन थियेटर को भी शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं एक सप्ताह के अंदर महिला एवं प्रसूति विभाग का ओपीडी नये भवन में शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement