Advertisement
महिला गयी मायके, ताला तोड़ एक लाख के जेवर चोरी
जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी सोफिया सनम के घर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने नकद 15 हजार समेत एक लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने घर की अलमीरा, बॉक्स पलंग, पेटी, अटैची समेत एक-एक सामानों को आराम से खंगाला. पूरा घर में सामान बिखरा […]
जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी सोफिया सनम के घर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने नकद 15 हजार समेत एक लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने घर की अलमीरा, बॉक्स पलंग, पेटी, अटैची समेत एक-एक सामानों को आराम से खंगाला. पूरा घर में सामान बिखरा था.
घटना की रात सोफिया घर पर नहीं थी. बुधवार की सुबह 10 बजे सोफिया घर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई. सोफिया के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को करीबन एक लाख रुपये की चोरी होने की बात बतायी गयी है.
तबीयत खराब होने पर बेटी को लेकर मायके गयी थी सोफिया. मो नदीम इकबाल ने बताया कि सोफिया सनम के पति फैज अहमद दुबई में रहते हैं. सोफिया मकान में अपनी दो वर्ष की बेटी के साथ रहती है. सोफिया गर्भवती है. बीती रात में सोफिया की तबीयत बिगड़ गयी. सोफिया ने जानकारी मायके वालों को दी. मायके वालों ने उसे बुला दिया.
घर पर ताला बंद कर सोफिया अपने मायके हिंदुस्तान टावर में चली गयी. बुधवार को सुबह घर पहुंची तो देखा कि मेन गेट की ग्रिल का ताला टूटा है और पूरा सामान बिखरा पड़ा है. चोर घर से 15 हजार रुपये नकद समेत कमरे की दीवार में लगी एलइडी टीवी, दो सेट पायल, एक अंगूठी, चेन समेत एक अटैची ले गये. अटैची में कुछ सामान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement