13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नक्सली हमले में CRPF का जवान शहीद, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही ये बात

जमशेदपुर/घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र घाटशिला में नक्सलियों ने बुधवार की सुबह पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. दोनों ओर से देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान की पहचान निर्मलघोष के रूप में हुई है. मूल रूप से पश्चिम […]

जमशेदपुर/घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र घाटशिला में नक्सलियों ने बुधवार की सुबह पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. दोनों ओर से देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान की पहचान निर्मलघोष के रूप में हुई है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला सीआरपीएफ के 193 बटालियन का यह जवान वर्ष 2017 से केशरपुर पिकेट में तैनात था.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए CRPF जवान निर्मल घोष की शहादत को सलाम किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि दुख की इस घड़ी में झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता शहीद निर्मल घोष के परिजनों के साथ है. झारखंड सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी.

बताया जाता है कि एमजीएम थाना क्षेत्र के बेको पंचायत में स्थित दो गांवों डालापानी और झांटीपहाड़ी के बीच में करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी पर नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया. ये जवान सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे. इसी दौरान नक्सली आकाश के दस्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें :अब भी नहीं जागे, तो कश्मीरी पंडितों जैसी हालत होगी सदानों की : राजेंद्र

पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन, अचानक हुए हमले में सुरक्षा बलों को अपना एक जवान खोना पड़ा. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ नक्सली जमा हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

सूचना के आधार पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली. इसी दौरान नक्सली दस्ते ने सुरक्षा बलों को देख लिये और उन पर अचानक हमला कर दिया. जवानों नेभी मोर्चा संभाल लिया. दोनों ओर से देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए.

इसे भी पढ़ें : RANCHI : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ महाधरना 16 जुलाई को

मुठभेड़ के बाद रिपोर्टिंग के लिए घटनास्थल पर पहुंची पत्रकारों की टीम को उनका काम करने से पुलिस के जवानों ने रोक दिया. पत्रकारों और फोटोग्राफरों के कैमरे छीनकरमुठभेड़ से संबंधित तमाम तस्वीरों को पुलिस वालों ने डिलीट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें