जमशेदपुर : जुस्को की अधिकृत जुस्को श्रमिक यूनियन के शीर्ष चार पदों पर आसीन पदाधिकारी कंपनी से रिटायर हो चुके हैं. यूनियन के संविधान के मुताबिक इन पदों पर चुनाव कराया जा सकता है लेकिन यूनियन की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है. यूनियन का चुनाव वर्ष 2017 में हुआ था. तीन वर्ष बाद 2020 में अगला चुनाव होना है. लेेकिन यूनियन के 12 में से चार पद कंपनी के रिटायर हो चुके कर्मचारियों के जिम्मे है. इनके खिलाफ अंदर ही अंदर कर्मचारी गोलबंद हो रहे हैं.
Advertisement
रिटायर कर्मियों के भरोसे जुस्को श्रमिक यूनियन
जमशेदपुर : जुस्को की अधिकृत जुस्को श्रमिक यूनियन के शीर्ष चार पदों पर आसीन पदाधिकारी कंपनी से रिटायर हो चुके हैं. यूनियन के संविधान के मुताबिक इन पदों पर चुनाव कराया जा सकता है लेकिन यूनियन की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है. यूनियन का चुनाव वर्ष 2017 में हुआ […]
महामंत्री को छोड़ चार शीर्ष पदाधिकारी रिटायर : यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय पहले ही टाटा स्टील से रिटायर हो चुके हैं और यूनियन में बाहरी हैं. वर्किंग प्रेसिडेंट वाइपी सिंह एक जुलाई 2018 को रिटायर हुए. जबकि 2017 में डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे रिटायर हो चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद भी वे अपने पदों पर आसीन हैं और यूनियन का कार्य देख रहे हैं. सहायक सचिव श्रीकांत देव भी रिटायर हो चुके हैं. सिर्फ महामंत्री वीडी गोपाल कृष्णा ही अब तक रिटायर नहीं हुए हैं. इसे लेकर लगातार रणनीित बन रही है.
पिछले दरवाजे से इंट्री के पक्ष में नहीं कर्मचारी
कदमा रामनगर स्थित सामुदायिक विकास केंद्र में मंगलवार को जुस्को के कर्मचारियों व कमेटी मेंबरों की एक बैठक हुई. इसमें रिटायर लोगों के यूनियन में बने रहने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि अब किसी भी हाल में पिछले दरवाजे से किसी की इंट्री नहीं दी जायेगी. वक्ताओं का कहना था कि बाहरी लोग कर्मचारियों के हितों का ख्याल नहीं रखते हैं. बैठक में कमेटी मेंबर अशोक राय, रुपु भक्त, जनार्दन सिंह, अर्जुन लाल, जी महतो, मनीष दुबे, गोपाल जायसवाल, गोविंद झा, संतोष झा, भीम दास, एसके त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement