जमशेदपुर: कोर्ट में अखिलेश सिंह पर हुए हमले और उसके बाद अखिलेश गिरोह का कोर्ट परिसर में तांडव मामले को जमशेदपुर कोर्ट के जिला जज अनंत विजय सिंह ने गंभीरता से लिया है. जिला जज अनंत विजय सिंह के निर्देश पर कोर्ट के रजिस्ट्रार अनिल कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि कहीं न कहीं सुरक्षा में खामियों के कारण ऐसे हालात हुए हैं.
यह एक बड़ा मामला है, इसे जिला जज ने गंभीरता से लिया है. हाइकोर्ट में भी घटना की जानकारी दी गयी है. वहीं, एसएसपी समेत तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाये. श्री कुमार ने बताया कि जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक मंगलवार को होगी. जिसमें डीसी व एसएसपी सहित सभी स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे.
आधा घंटा बाद पहुंचे पुलिस पदाधिकारी. रजिस्ट्रार ने बताया कि जमशेदपुर कोर्ट में हुई घटना काफी गंभीर है. घटना के बाद सीतारामडेरा थाना प्रभारी को फोन किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. इसके बाद सिटी एसपी को फोन किया गया. करीब आधा घंटा बाद सभी पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे.