10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

479 बच्चों ने चित्रों में उकेरे पर्यावरणीय संदेश

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ की ओर से रविवार को ग्रेजुएट कॉलेज में बच्चों के लिए सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 479 बच्चे शामिल हुए. इसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर ड्रॉइंग करना था. प्रतियोगिता में बच्चों को छह ग्रुप में […]

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ की ओर से रविवार को ग्रेजुएट कॉलेज में बच्चों के लिए सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 479 बच्चे शामिल हुए. इसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर ड्रॉइंग करना था. प्रतियोगिता में बच्चों को छह ग्रुप में बांटा गया था.
ग्रुप-ए में कक्षा 1 के बच्चों को अपनी पसंद के अनुसार ड्रॉइंग बनानी थी. जबकि कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों को ‘सूर्योदय’, कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों को ‘ग्रामीण परिवेश’, कक्षा 6 एवं 7 के बच्चों को ‘जल बचाओ-जीवन बचाओ’, कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों को ‘पेड़ बचाओ-धरती बचाओ’ और कक्षा 11 से उपर के बच्चों को ‘प्लास्टिक को नकारें-पर्यावरण बचाएं’ विषय पर ड्रॉइंग बनाना था. इसमें बच्चों को जज करने के लिए झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, कृष्णा शरण महतो, शिवलाल महतो, समर घोष, उत्तम मलिक एवं स्वाति डे मलिक मौजूद थे. सभी विजेता प्रतिभागियों को संस्था द्वारा 5 जून को पटेल नगर प्रीतम मैदान भुइयांडीह में आयोजित पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बच्चों को पुरस्कृत करेंगे.
प्रतियोगिता के विजेता
ग्रुप-ए : प्रथम लवली चटर्जी, द्वितीय प्रीतिका डे, तृतीय अर्नब मैती, चतुर्थ अरिन घोष, पंचम अंजली सिंह.
ग्रुप-बी : प्रथम अरित दत्ता, द्वितीय गीतेश गौरव भोई, तृतीय रंजन राणा, चतुर्थ रम्मी कुमारी, पंचम मणिक साव.
ग्रुप-सी : प्रथम सोनल दास, द्वितीय श्रेयश पांडा, तृतीय नीतिशा सोरेन, चतुर्थ अन्वेषा मोहंती, पंचम कुमार कौशिक.
ग्रुप-डी : प्रथम रामदेव सिंह, द्वितीय श्रेया मंडल, तृतीय कौशिक कुशल भोई, चतुर्थ जयदीप विश्वास, पंचम अहाना कुमारी.
ग्रुप-ई : प्रथम दीपक गोराई, द्वितीय वैभव कुमार, तृतीय शुभम महतो, चतुर्थ हर्ष शर्मा, पंचम प्रेम कुमार दास.
ग्रुप -एफ: प्रथम सुप्रिया कुमारी, द्वितीय अमर पाल सिंह, तृतीय पूनम महतो, चतुर्थ जया प्रमाणिक, पंचम खशुबू कुमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें