जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी दस्तावेज जमाकर सात लोगों ने कुल 61 लाख रुपये का लोन लिया. अलग-अलग तारीख में यह लोन लिया गया.
बैंक मैनेजर निरंजन सरदार के बयान पर सोनारी कदमा सोनारी लिंक रोड सीपी टोला एल-5/150 निवासी मेसर्स राव टेंट हाउस के मालिक एम नीतू कौर, सोनारी कुम्हार पाड़ा बी ब्लॉक के मेसर्स सिंहभूम मिनरलस के मालिक, जादूगोड़ा कॉलोनी एमइसीएल कैंपस क्वार्टर नंबर 1 निवासी सुरेश भारती, भिलाईपहाड़ी डांगा स्थित मेसर्स गोल्डेन सेफ्टी ग्लास वर्कर्स के मालिक सत्यदेव पुरी, केबुल बस्ती निवासी सह बालीगुमा स्थित मेसर्स ओमसाइ राम इंटरप्राइजेज के मालिक कौशल कुमार सिंह, टेल्को हनुमान मंदिर बजरंगनगर के मेसर्स प्रभात इंटरप्राइजेज के मालिक किशोर प्रभात तथा सिदगोड़ा बगान एरिया स्थित मेसर्स एसके इंटरप्राइजेज के मालिक सुधाकर कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बैंक ने लोन देने के बाद ऋणधारी और जमानतदार द्वारा जमा किये गये दस्तावेज की जांच करायी गयी. जांच में सभी के दस्तावेज फर्जी पाये गये. इसके बाद सूचना पुलिस को दी. बर्मामाइंस पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.