19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम चार बजे कटी बिजली, घंटों बाद हुई आपूर्ति

कोल्हान के तीनों जिलों में दर्जनों स्थानों पर तार व पोल टूटे, घंटों गुल रही बिजली रविवार शाम पांच बजे आयी आंधी और बारिश से शहर समेत पूरे जिले का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी-पानी का असर पूरे कोल्हान पर पड़ा है. जगह-जगह तार टूटने, इंश्यूलेटर पंचर होने, बिजली के तारों पर पेड़ों के गिरने […]

कोल्हान के तीनों जिलों में दर्जनों स्थानों पर तार व पोल टूटे, घंटों गुल रही बिजली
रविवार शाम पांच बजे आयी आंधी और बारिश से शहर समेत पूरे जिले का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी-पानी का असर पूरे कोल्हान पर पड़ा है.
जगह-जगह तार टूटने, इंश्यूलेटर पंचर होने, बिजली के तारों पर पेड़ों के गिरने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. कई इलाकों में रात भर ब्लैक आउट की स्थिति रही. कदमा पावर सब-स्टेशन में एयरटेल का टावर अौर पेड़ गिरने से कदमा-सोनारी क्षेत्र की बिजली गुल रही. कई जगह हाइटेंशन लाइन (11 केवी) के तार टूट गये. मानगो पोस्ट अॉफिस रोड अौर मानगो चेपापुल फीडर से जुड़े पारडीह चौक के समीप 11 केवी हाइटेंशन के तार पर विज्ञापन का होर्डिंग गिर गया. आदित्यपुर जय प्रकाश उद्यान अौर पान दुकान के समीप 11 केवी के पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया. दर्जनों इलाकों में एलटी लाइन के तार व पोल टूट गये है. बताया जा रहा है कि आंधी ने पूरे कोल्हान में तबाही मचायी है और बड़े भू-भाग में अंधेरा छाया हुआ है. बिजली विभाग एचटी लाइन को चालू करने में देर रात तक जुटा रहा.
…आंधी-पानी शुरू होते ही ग्रिड बंद कराये गये. आंधी-तूफान शुरू होते ही बिजली विभाग के गम्हरिया, चांडिल, गोलमुरी, बालीगुमा आदि ग्रिड को बंद करा दिया गया. ऐसा बिजली सप्लाई जारी रहने के दौरान होने वाले जान-माल का नुकसान रोकने के लिए किया गया.
आंधी व बारिश रुकने के बाद मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है. उलियान सब स्टेशन समेत दूसरे इलाकों में क्षतिग्रस्त पोल-तार को दुरुस्त किया जा रहा. कोशिश है कि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाये.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें