जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में आने वाले समय में हर माह 500 वाहन बनेंगे. वर्तमान में 410-420 वाहन बन रहे हैं. 2018-19 में कंपनी का लक्ष्य 1.30 लाख वाहन बनाने का है. चालू वित्तीय वर्ष में 97 हजार तक ही वाहन बन पायेंगे. उक्त बातें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड संपत कुमार ने कहीं. श्री कुमार मंगलवार को जनरल ऑफिस स्थित टी वन काॅन्फ्रेस रूम में प्रबंधन और यूनियन के टॉप अधिकारियों की संयुक्त कमेटी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने वाहनों की क्वालिटी में कोताही नहीं बरतते हुए वर्ल्ड क्लास गाड़ियां बनाने की बात कहीं. बैठक में प्रबंधन की ओर से रवि सिंह, दीपक कुमार, मानस मिश्रा, यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह सहित यूनियन के सभी ऑफिस बियरर मौजूद थे. टाटा मोटर्स में एमओपी 180 से बढ़कर 325 पर पहुंच गया है. जबकि टीएमएल का एमओपी 340 से 350 के बीच चल रहा है. बैठक के पूर्व यूनियन की सुबह 11 बजे बैठक बुलायी गयी. बैठक में सदस्यों को सुझाव देने को कहा गया. सदस्यों के आये सुझाव को यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह ने उठाया.