जमशेदपुर : यात्री से ओवर चार्ज लेने की शिकायत जांच में सही पाये जाने पर टाटानगर के स्टॉल संचालक शिव एंड संस पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. 25 फरवरी 2018 को गौतम बेरा नामक यात्री ने चक्रधरपुर मंडल के रेल डीआरएम को ट्विट कर ओवर चार्ज लेने की शिकायत की थी. जिसमें प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 स्थित स्टॉल शिव एंड संस पर केक खरीदने पर स्टॉल संचालक ने 30 के बजाय 35 रुपये लिया था. डीआरएम ने इस मामले की जांच टाटानगर के वाणिज्य अधिकारियों से करायी. जांच के दौरान स्टॉल संचालक की बातों को भी सुना गया. वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट पर जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है.
यात्रियों की शिकायत पर कोच में पानी भरा गया. यात्रियों की शिकायत के बाद सोमवार को टाटा-विशाखापट्टनम साप्ताहिक ट्रेन के कोच में पानी भरा गया. ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंचने पर यात्रियों ने कोच में पानी नहीं होने की शिकायत की.
12 बजे बंद हुआ सिटी रेलवे टिकट काउंटर. रामनवमी विसर्जन जुलूस के कारण सोमवार को शहर के तीनों रेलवे टिकट बुकिंग केंद्र 12 बजे बंद कर दिये गये. मंडल मुख्यालय से तीन रेलवे बुकिंग काउंटर 12 बजे बंद करने का आदेश आया था.