डिमना चौक के पास से निकलकर साकची आमबगान में समाप्त होगी यात्रा
Advertisement
आज निकलेगी हिंदू नववर्ष यात्रा
डिमना चौक के पास से निकलकर साकची आमबगान में समाप्त होगी यात्रा जमशेदपुर : शनिवार को डिमना चौक से हिंदू नववर्ष यात्रा निकलेगी. हिंदू नववर्ष यात्रा उत्सव समिति की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. यात्रा की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मानगो समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाला गया और […]
जमशेदपुर : शनिवार को डिमना चौक से हिंदू नववर्ष यात्रा निकलेगी. हिंदू नववर्ष यात्रा उत्सव समिति की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. यात्रा की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मानगो समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाला गया और लोगो को इस यात्रा से जोड़ने का प्रयास किया गया.
इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों के अलावा समाज के अन्य लोगों की अलग-अलग कमेटी काम कर रही है. समिति ने दावा किया है कि इसमें करीब दस हजार लोग शामिल होंगे. समिति ने समाज में हिंदू एकता का संदेश पहुंचाने के लिए लोगों को जुलूस में शामिल होने का आग्रह किया है. डिमना चौक मैदान से लेकर साकची आमबगान मैदान तक यह जुलूस जायेगा. डिमना चौक पर राम मंदिर निर्माण का संकल्प और आरती के साथ साकची आमबगान मैदान में यात्रा का समापन होगा.
इस दौरान विभिन्न समाज की महिलाओं द्वारा सेवा शिविर लगाया जायेगा. यात्रा को लेकर पूरे रास्ते में भगवा ध्वज लगाया गया है. कार्यक्रम में शहीद सुखदेव के पौत्र अनुज थापर भाग लेंगे. आरएसएस के महानगर कार्यवाह आलोक पाठक ने बताया कि जमशेदपुर महानगर इस वर्ष भी वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं आद्य सरसंघचालक प्रणाम अपने 12 नगरों में कर रहा है. उत्सव 18 मार्च को तय है. जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को होता है, जिसमें स्वयं सेवक गणवेश में संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार को आद्य सरसंघचालक प्रणाम करेंगे. इसके निमित जमशेदपुर के समस्त स्वयंसेवक अपना अपना गणवेश तैयार कर रहे हैं. तत्पश्चात नगरों में संचलन का कार्यक्रम होगा.
रैफ की तैनाती
जमशेदपुर. हिंदू नववर्ष उत्सव समिति द्वारा शनिवार को शहर के दो स्थानों से हिंदू नववर्ष यात्रा निकाली जायेगी, इसे लेकर शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. यात्रा शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास से साकची आम बागान मैदान तथा बर्मामाइंस डनलप मैदान से निकाली जायेगी. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि यात्रा को लेकर प्रशासन एहतियात बरत रहा है. दंडाधिकारी तथा पुलिस बल ने रूट लाइनिंग कर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है. संवेदनशील स्थलों पर बेरिकेडिंग के साथ अतिरिक्त फोर्स तैनात की जायेगी. नववर्ष यात्रा में व्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान है ताकि लोगों को परेशानी न हो. यात्रा को लेकर शनिवार को भारी वाहनों की नो-इंट्री कर दी गयी है. मानगो पुल के एक छोर को ट्रैफिक के लिए खाली रखा जायेगा, ताकि गाड़ियों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके अौर यात्रा-जुलूस की बेहतर मॉनीटिरिंग की जा सके. उपायुक्त ने बताया कि यात्रा-जुलूस गाड़ियों पर निकलेगी, इस कारण विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा
संपन्न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement