Advertisement
आरोपियों के नारको टेस्ट को अदालत से मिली मंजूरी
जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले में जेल में बंद आरोपियों इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत का नारको टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराने की मंजूरी अदालत ने दे दी है. पुलिस गुजरात के गांधीनगर में तीनों का नारको टेस्ट व ब्रेन मैपिंग करायेगी. इसके लिए […]
जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले में जेल में बंद आरोपियों इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत का नारको टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराने की मंजूरी अदालत ने दे दी है.
पुलिस गुजरात के गांधीनगर में तीनों का नारको टेस्ट व ब्रेन मैपिंग करायेगी. इसके लिए तिथि की बुकिंग के बाद अदालत में अर्जी देकर तीनों को रिमांड पर गांधीनगर ले जाएगी. बुधवार को नारको टेस्ट की मंजूरी देने के पहले मामले की सुनवाई कर रही जिला जज वन अशोक कुमार टू की अदालत में तीनों आरोपियों को सशरीर उपस्थित किया गया.
तीनों आरोपियों के अधिवक्ता के अलावा अभियाेजन पक्ष के अधिवक्ता भी थे. पुलिस द्वारा नारको टेस्ट कराने की अर्जी पर अदालत ने गौर करते हुए तीनों आरोपियों सेे अलग-अलग पक्ष जाना. तीनों आरोपियों ने नारको टेस्ट व ब्रेन मैपिंग कराने की इच्छा जाहिर की. अदालत ने मामले में सुपुर्द की गयी केस डायरी का अवलोकन करने के बाद तीनों के नारको टेस्ट व ब्रेन मैपिंग कराने की मंजूरी दे दी.
गौरतलब है कि नाबालिग के बयान पर मानगो थाना में 19 जनवरी को इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत के खिलाफ दुष्कर्म व देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद से तीनों आरोपी जेल में बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement