33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नाम पर 3200 सदस्यों ने लगायी अपनी मुहर

आमसभा. टीएमएल ड्राइवलाइंस यूनियन का बदला नाम, नौ एजेंडे पर बनी सहमति अपना आवास के लिए भी कर्मचारियों ने दी सहमति पूरी प्रक्रिया की हुई वीडियो रिकॉडिंग सीसीटीवी कैमरे से रखी गयी व्यवस्था पर नजर अब वेतन से 20 के बजाये कटेगा मासिक 40 रुपये चंदा एमएन राव के इस्तीफे को भी मंजूरी, तोते बने […]

आमसभा. टीएमएल ड्राइवलाइंस यूनियन का बदला नाम, नौ एजेंडे पर बनी सहमति
अपना आवास के लिए भी कर्मचारियों ने दी सहमति
पूरी प्रक्रिया की हुई वीडियो रिकॉडिंग
सीसीटीवी कैमरे से रखी गयी व्यवस्था पर नजर
अब वेतन से 20 के बजाये कटेगा मासिक 40 रुपये चंदा
एमएन राव के इस्तीफे को भी मंजूरी, तोते बने अध्यक्ष
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की अधिकृत यूनियन टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन के नये नाम टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन पर कर्मचारियों ने अपनी मुहर लगा दी है. कंपनी परिसर में बुधवार को हुई आमसभा में यूनियन का नाम बदलने के अलावा अपना आवास कर्मचारियों को देने के लिए यूनियन को सदस्यों ने सहमति पत्र भी प्रदान कर दिया. इसके अलावा कई फैसले पर 4000 में से 3200 कर्मचारियों ने अपनी मुहर लगा दी.
नयी यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर गुरमीत सिंह तोते के नाम पर मुहर लगाी. इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष एमएन राव के इस्तीफे को भी मंजूरी दे दी गयी. महामंत्री के तौर पर आरके सिंह पर पहले से ही मुहर लगी हुई है.
नौ एजेंडे पर बनी सहमति : वार्षिक आमसभा में सदस्यों ने नयी यूनियन के नामकरण सहित नौ एजेंडे पर अपनी सहमति दी. टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन द्वारा निबंधित संविधान के बाद की पहली आमसभा टाटा मोटर्स कंपनी परिसर स्थित ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में की गयी. सभा की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार शर्मा की अनुमति से महामंत्री आरके सिंह ने बारी-बारी से सभी एजेंडों को आमसभा में रखते हुए सदस्यों से मंजूरी ली.
महामंत्री आरके सिंह व सलाहकार प्रवीण सिंह ने आमसभा के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाटा मोटर्स और टीएमएल ड्राइव लाइन कंपनी का विलय कर उसका नाम टाटा मोटर्स कर दिया गया था, जिसको देखते हुए यूनियन के नाम का भी बदलाव किया गया है और आमसभा ने इसको पारित भी किया है. यूनियन सदस्यों के आग्रह पर कार्यकारिणी समिति ने 8 दिसंबर 2017 को संविधान में संशोधन की मंजूरी दी थी. आमसभा दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुई और लगभग सवा तीन बजे तक चली. धन्यवाद ज्ञापन अजय भगत ने किया.
अपना घर पर मिला सहमति पत्र : आमसभा के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपना घर के लिए यूनियन नेतृत्व पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर सौपा.
जो लोग बच गये हैं, वे बाद में भी इसे जमा कर सकते हैं, इसकी भी सहमति दी गयी. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते व प्रवीण सिंह ने बताया कि यूनियन को कर्मचारियों के वित्त से जुड़े मामले में सहमति पत्र की जरूरत है. यूनियन ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड के समय ही प्रबंधन को कर्मचारियों के लिए अपना घर का प्रस्ताव दिया है.
इस सहमति पत्र से अब यूनियन नेतृत्व कर्मचारियों को दो, तीन व चार बेडरूम (टू बीएचके, थ्री बीएचके व फोर बीएचके) में से कौन से फ्लैट चाहिए, इस पर समझौता करने के लिए अधिकृत होगी. उन्होंने बताया कि सभी फ्लैट नो प्रोफिट-नो लॉस पर कर्मचारियों को मिलेंगे. इसके लिए प्रबंधन व यूनियन की संयुक्त टीम उपयुक्त स्थल की तलाश कर रही है.
महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि काम का उचित दाम के बाद अब आराम की व्यवस्था ने करने का प्रयास किया है. इसी के तहत अपना घर दिलाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है.
संविधान संशोधन व श्रमिक संघ से मान्यता के लिए नौ अधिकृत : आमसभा के दौरान ही संविधान संशोधन के बाद उसे झारखंड सरकार के श्रमिक संघ से निबंधित कराने के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया. महामंत्री आरके सिंह के साथ ही समिति में सुदीप सिन्हा, जीएस सिंह, दीपक दास, वाइएल करण, आरएन ओझा, पवन कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह व सैकत भट्टाचार्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें