19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 1 घंटे तक हंगामा

कुलपति के पहुंचने के बाद अहम फैसलों पर लगी मुहर, मेडिकल में होगी पीएचडी बीएड, एमएड की ग्रेडिंग को लेकर हो रही समस्याओं के निस्तारण पर परीक्षा विभाग का प्रस्ताव स्वीकृत विवि की ओर से तैयार किया गया पीएचडी का नया रेगुलेशन स्वीकृति के लिए फिर जाएगा राजभवन जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल […]

कुलपति के पहुंचने के बाद अहम फैसलों पर लगी मुहर, मेडिकल में होगी पीएचडी

बीएड, एमएड की ग्रेडिंग को लेकर हो रही समस्याओं के निस्तारण पर परीक्षा विभाग का प्रस्ताव स्वीकृत
विवि की ओर से तैयार किया गया पीएचडी का नया रेगुलेशन स्वीकृति के लिए फिर जाएगा राजभवन
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक मंगलवार को चाईबासा स्थित विवि मुख्यालय में हुई. बैठक का पहला एक घंटा हंगामेदार रहा. कुलपति के पहुंचने के बाद कई अहम निर्णय लिये गये. परीक्षा विभाग की ओर से बीएड व एमएड के ग्रेडिंग में आ रही तकनीकी दिक्कतों पर विचार के बाद परीक्षा समिति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके तहत 45 से अधिक और 60 फीसद से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को द्वितीय श्रेणी, 60 से लेकर 75 फीसद तक के छात्रों को प्रथम श्रेणी तथा 75 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डिस्टिंगशन अंक से उतीर्ण माना जायेगा.
बैठक में तय किया गया कि इंटर की संपूरक परीक्षा में 45 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ऑनर्स कोर्स में दाखिले का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा. इसके लिए कॉमर्स के डीन डाॅ रामप्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में विवि के सभी डीन की एक कमेटी बनायी गयी. संबंधित रिपोर्ट को फिर एकेडमिक काउंसिल में पेश किया जायेगा. बैठक के दौरान कोल्हान विवि की ओर से तैयार कराये गए पीएचडी 2016 के रेगुलेशन को स्वीकृति के लिए राजभवन भेजने का फैसला किया गया. यह भी तय किया गया कि यूजीसी की ओर से भविष्य में किये जाने वाले संशोधन के आधार पर विवि नियमावली में परिवर्तन किया जायेगा. इसके अलावा विवि ने मेडिकल में पीएचडी कराने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी. बैठक के दौरान जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की ओर से आने वाले दिनों में संथाली, हो जैसी भाषाओं की सात पुस्तकें प्रकाशित करने की स्वीकृति दे दी गयी. इसके लिए कुलानुशासक डॉ एके झा को अधिकृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें