24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िजंदगी से जंग लड़ रही 42 माह की मामोनी

रेटिनो ब्लास्टोमा कैंसर से पीड़ित है गोबरघुसी की बच्ची, जमशेदपुर में नहीं है इलाज जमशेदपुर/ पटमदा : गोबरघुसी के काशीडीह टोला निवासी जोष्टी मांझी की साढ़े तीन साल की बच्ची मामोनी मांझी की आंख में ट्यूटर है. जिससे उसकी एक आंख बाहर हो गयी है. दर्द के कारण मामोनी 10 दिनों से सो नहीं सकी […]

रेटिनो ब्लास्टोमा कैंसर से पीड़ित है गोबरघुसी की बच्ची, जमशेदपुर में नहीं है इलाज

जमशेदपुर/ पटमदा : गोबरघुसी के काशीडीह टोला निवासी जोष्टी मांझी की साढ़े तीन साल की बच्ची मामोनी मांझी की आंख में ट्यूटर है. जिससे उसकी एक आंख बाहर हो गयी है. दर्द के कारण मामोनी 10 दिनों से सो नहीं सकी है. जोष्टी आर्थिक रूप से कमजोर है. वह बच्ची का इलाज कराने में असमर्थ है. जानकारी मिलने पर बुधवार को पटमदा बीडीओ सच्चिदानंद महतो, पूर्व मुखिया नील रतन पाल, सहिया पदो सहिस ने बच्ची को इलाज के लिए पूर्णिमा नेत्रालय, तामोलिया भेजा. डॉक्टरों ने बच्ची की आंख की जांच की. उन्होंने बताया कि यह बीमारी रेटिनो ब्लास्टोमा कैंसर के नाम जाना जाता है. हालांकि बच्ची को यह बीमारी है,
या नहीं, यह तो विस्तृत जांच के बाद ही पता चलेगा.
डॉ विवेक केडिया व डॉ राहुल बाहेकर के मुताबिक यह बीमारी एडवांस स्टेज में है. इसका इलाज चेन्नई व हैदराबाद में ही संभव है. यहां इलाज संभव नहीं है. आगे कहा कि अगर बच्ची की आंख का अॉपरेशन भी होता है, तो ठीक होने में कम से कम एक साल लगेगा. परिवार को अब सरकार व सामाजिक संगठनों से मदद की उम्मीद है.
आंख से बाहर निकला मांस का टुकड़ा, हालत गंभीर
दर्द के कारण 10 दिनों से सो नहीं पा रही है बच्ची
परिवार के पास इलाज के नहीं हैं पैसे, िपता हैं मजदूर
डॉक्टरों ने दी चेन्नई या हैदराबाद ले जाने की सलाह
झाड़ फूंक के चक्कर में बढ़ी बीमारी : जोष्टी मांझी के मुताबिक बच्ची को यह बीमारी जन्म से नहीं थी. पिछले साल उसकी आंख लाल हुई थी. आंख से पानी निकलता रहता था. पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं करा सका. छह माह पहले बच्ची की आंख बाहर आने लगी. इसके बाद पत्नी बच्ची को लेकर मैके चली गयी. वहां झाड़-फूंक कराने लगी. मगर कोई सुधार नहीं हुआ. बल्कि परेशानी और बढ़ती चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें