आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के फेज सात स्थित श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज की आड़ में चल रही मिनी गन फैक्टरी के प्लॉट के मालिक बागबेड़ा निवासी कृष्णा कुमार का प्लॉट रद्द किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए आयडा एमडी युगल किशोर चौबे ने बताया कि श्री कुमार को शुरू में विजया लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम से प्लॉट आवंटित किया गया था, लेकिन उसने नाम बदलकर श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज करवा लिया था.
मिली जानकारी के अनुसार राकेश सहारा गार्डेन सिटी में अपने चाचा के यहां पिछले छह माह से रह रहा था. उसके परिवार का कॉलोनी के लोगों से उतना संपर्क नहीं रहता था.
जिस हॉल में पिस्टल बनाने की फैक्टरी चल रही थी. उसके बगल में श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से चल रहे प्लांट में काम करने वाले कामगारों ने बताया कि सुबह से शाम पांच बजे तक सभी काम करते थे. उस दौरान बगल में किसी तरह का काम नहीं होता था. उसी से संभावना व्यक्त की जा रही है कि पिस्टल बनाने का काम रात में किया जाता था. साथ ही पिस्टल बनाने वाले युवकों का किसी से संपर्क नहीं रहता था.