जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के करीबी कमेटी मेंबरों की शनिवार को यूनियन कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में विपक्ष की ओर से आर रवि प्रसाद को लेकर दिये गये बयान पर चर्चा की गयी. कहा गया कि आर रवि प्रसाद के कार्यकाल में कमेटी मेंबरों का सम्मान बढ़ा है. चाहे विभागीय मैनिंग हो या दिन-प्रतिदिन का कार्य, कमेटी मेंबरों को विश्वास में लेकर ही सभी कदम उठाये गये. कमेटी मेंबर नितेश राज ने कहा कि आर रवि प्रसाद के कार्यकाल में कमेटी मीटिंग में अनुशासन का माहौल रहा.
कमेटी मेंबरों ने लोकतांत्रिक ढंग से अपनी आवाज उठायी. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी सुरक्षित रहे. बैठक में भीम सिंह, एचके दुबे, अमोद दुबे, जेपी लेंका, अंजनी पांडेय समेत अन्य कमेटी मेंबर उपस्थित थे. दूसरी ओर, एचएसएम के कमेटी मेंबरों ने भी मीटिंग की. इन लोगों ने कहा कि विपक्ष की बैठक बीएन झा के समर्थन में कराने की बात कही गयी थी, जो गलत है. इस मीटिंग में भगवान सिंह, अजय मिश्रा, आकाश चंद्रा, राजू समेत अन्य लोग मौजूद थे. इन लोगों ने कहा है कि विपक्ष कर्मचारियों को बरगलाने की कोशिश कर रहा है.