Advertisement
रवि के मुकाबले टुन्नू को सामने लाने की तैयारी
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर लामबंदी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद का नाम सामने आया है. इस चुनाव में यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू फिर तटस्थ नजर आ रहे हैं, लेकिन बताया जाता है कि कमेटी मेंबरों का युवा समूह उनका नाम अध्यक्ष […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर लामबंदी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद का नाम सामने आया है. इस चुनाव में यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू फिर तटस्थ नजर आ रहे हैं, लेकिन बताया जाता है कि कमेटी मेंबरों का युवा समूह उनका नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे कर चुका है और विपक्ष के साथ मिलकर उन्हें प्रत्याशी बनाने की तैयारी है. इसके तहत एक धड़ा चाहता है कि आर रवि प्रसाद के खिलाफ ऐसा व्यक्तित्व सामने लाया जाये जिसके पास पर्याप्त समर्थक कमेटी मेंबर हो. ऐसे में संजीव चौधरी के प्रति कमेटी मेंबरों का ज्यादा रुझान देखा जा रहा है. हालांकि खुद संजीव चौधरी टुन्नू ने अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है.
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू होगी. योजना के मुताबिक, 9 जनवरी को कमेटी मीटिंग होगी. इसके बाद उस मीटिंग का 10 जनवरी को कंफर्मेशन होगा जबकि 15 जनवरी तक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) का भी चुनाव कराया जायेगा. इसका चुनाव कराने के लिए महामंत्री बीके डिंडा की ओर से कुछ ही दिनों में नोटिस निकाला जायेगा, जिसको लेकर लगभग सहमति आपस में अध्यक्ष और महामंत्री में बन गयी है.
सभी कमेटी मेंबर साथ में:अध्यक्ष
यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि हमारी टीम ने टीम वर्क के साथ काम किया है और कर्मचारियों का भरोसा जीता है. सभी मिलकर काम करते रहे हैं. आगे भी इसी उम्मीद के साथ कर्मचारियों के बीच जायेंगे.
पद नहीं मजदूरहित लक्ष्य :डिप्टी
डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने कहा कि मजदूर हित में हमने काम करने का फैसला है. पद के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. चुनाव में मेंबर की जो राय होगी, उसके अनुसार काम करेंगे. अब तक कुछ तय नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement