जमशेदपुर: मेडिकल कचरा निष्पादन मामले को लेकर सोमवार को जेएचआरसी ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में जेएचआरसी ने जेएनएसी क्षेत्र में चल रहे सभी सभी अस्पताल, नर्सिग होम, क्लिनिक, पैथोलॉजी, लैब, एनिमल हाउस, मैटरनिटी संस्थानों को नोटिस जारी की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.
जेएचआरसी ने सदस्यों ने कहा कि जेएनएसी केवल अस्पताल एवं नर्सिग होम को ही नोटिस दे रहा है. जबकि क्लिनिक, पैथोलॉजी, लैब, एनिमल हाउस, मैटरनिटी संस्थानों से भी रिपोर्ट लेना है.
विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने सभी मेडिकल संस्थानों को नोटिस देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्र के साथ जगन्नाथ मोहंती, आरसी प्रधान, हरदीप सिंह, सिद्धू , मालाराम सरोज, सलावत महतो, गुंजन गुनागर, आदि उपस्थित थे.