शहादत स्थल पर पहुंच कर निर्मल दा काे उनके चाहनेवालों ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement
निर्मल दा के बलिदान से मिला झारखंड
शहादत स्थल पर पहुंच कर निर्मल दा काे उनके चाहनेवालों ने दी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद निर्मल महतो की 67वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर जहां शहीद निर्मल महतो […]
जमशेदपुर : झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद निर्मल महतो की 67वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर जहां शहीद निर्मल महतो क्रिकेट अकादमी में केक काटा गया. वहीं कदमा उलियान समाधिस्थल में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस स्थित स्थित शहादत स्थल पर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. चमरिया गेस्ट हाउस पहुंच कर श्रद्धांजलि देनेवालों में भाजपा विधायक साधुचरण महतो, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, आस्तिक महतो, कांग्रेस, झामुमाे व आजसू पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे.
मौके पर विधायक साधु महतो ने कहा कि निर्मलदा के बलिदान के कारण ही झारखंड राज्य बना. झारखंड के लोग उन्हें कभी भूल नहीं पायेंगे. श्री महतो ने कहा कि कुछ स्वार्थी राजनेता निर्मलदा की जयंती में भी फूट डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे लाेगों को पहचानने की जरूरत है. झामुमाे के उपाध्यक्ष सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन की मौजूदगी में पार्टी के बड़े नेताओं ने निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर मौन धारण किया गया. श्रद्धांजलि देेने वालों में पूर्व सांसद सुमन महतो, स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो, सुनील महतो, चंद्रावती महतो, राजू गिरी, लालटू महतो, महावीर मुर्मू, गणेश सरकार, काबलु महतो, गुरमीत सिंह गिल सहित कई लोग मौजूद थे.
सोनारी निर्मल भवन में केक कटा
सोनारी निर्मल भवन में आस्तिक महतो ने केक काटकर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहले कदमा उलियान समाधिस्थल तथा बाद में चमरिया गेस्ट हाउस जाकर नमन किया. उनके साथ विजय महतो, लक्की सिंह, वापी सहित कई लोग मौजूद थे. इधर, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भी निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णा लोहार, प्रणव महताे, सुनील, सुमित, विष्णुगत, शशि शर्मा, विकास लोहार, शिबू कर्मकार, सोनू सिंह, गणेश लोहार, जीवनदीप मौजूद थे. इधर, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी माैजूद थे. उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, राकेश तिवारी, रजनीश सिंह, जितेंद्र सिंह,जुस्काे श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
निर्मल महतो सेवा समिति. बामनगोड़ा-सोपोडेरा में निर्मल महतो सेवा समिति ने सोमवार को शहीद निर्मल महतो की जयंती समारोह मनायी. इस दौरान समिति के लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर कामदेव महतो, नवीन महतो, एलसी महतो, हरगोविंद महतो, सोलेन महतो, पीके करूवा, सुभाष महतो, सुबल महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement