महासचिव वीडी गोपालकृष्णा ने बैठक के पूर्व क्रियाकलापों को पढ़कर सुनाया. कोषाध्यक्ष पीएन सिंह ने अक्तूबर व नवंबर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित कमिटी मेंबरों ने ध्वनिमत से पारित किया. इसके बाद कमेटी मेंबरों ने लंबे समय से लंबित एलटीसी के साथ-साथ जुस्को के सभी विभागों में भारी संख्या में रिक्त पदों के नहीं भरे जाने के मुद्दे, टीए-डीए में बढ़ोतरी, पिकनिक ग्रांट में बढ़ोतरी, डीजीएम या चीफ या हेड हेड के साथ कोई मीटिंग न होने जैसे कई अन्य मुद्दों के निष्पादन न होने पर अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय से रोष प्रकटकर जबाव मांगा.
श्री पांडेय ने जबाव देते हुए कहा कि कंपनी एलटीसी मुद्दे पर बात कर चुके हैं और इस माह एग्रीमेंट कराने में सफलता मिल जायेगी. रि-ऑर्गनाइजेशन का मुद्दा कर्मचारियों के अस्तित्व से जुड़ा है, इसलिए विलंब हो रहा है. हालांकि, सभी विभागों के साथ बैठकें चल रही है. अन्य सभी मामले भी बातचीत के अंतर्गत है और प्रबंधन को पत्र दिया गया है. कमेटी मीटिंग में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वाइपी सिंह, उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णन, बिनोद कुमार शर्मा, एके सिंह, अमरनाथ तिवारी, महामंत्री वीडी गोपालकृष्णा, सहायक सचिव कमलेश कुमार सिंह, श्रीकांत देव, जीपी महतो, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.