जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के सभी विभागों में देखा जाये, तो प्रतिदिन चार से पांच लोगों की मौत हो रही है. इसमें नवजात बच्चे भी शामिल हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान एक जच्चा व बच्चा के मरने का मामला सामने आया है.
गम्हरिया स्थित शर्मा बस्ती के अजय तिवारी की पत्नी पूजा देवी को प्रसव के लिए पिछले शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गत शुक्रवार की शाम को प्रसव हुआ. इसके कुछ ही देर के बाद पूजा की मौत हो गयी. पूजा ने सात माह में ही बच्चे को जन्म दिया था. इसके कारण बच्चे का वजन काफी कम था. पूजा के बारे में चिकित्सकों ने बताया कि उसके शरीर में खून की कमी थी, जिसके कारण उसको खून भी चढ़ाया गया, लेकिन उसकी स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण उसकी मौत हो गयी.
वहीं बच्चे का वजन कम होने के कारण उसको एनआइसीयू में रखा गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात में उसकी भी मौत हो गयी. सोमवार को बच्चे को दफना दिया गया.
