सोनुवा में पीएलएफआइ ने लेवी नहीं देने पर वारदात को दिया अंजाम
29 घंटे बाद पहुंचा शव
सोनुवा 3 पीएलएफआइ ने सोनुवा थाना क्षेत्र के पीडिंग गांव में जमशेदपुर की एक ठेका कंपनी का पोकलेन वाहन जलाने के बाद साइट इंचार्ज की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पीएलएफआइ ने लेवी नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया है़ घटना रविवार की दोपहर की है़ प्राप्त जानकारी के मुताबिके, गुदड़ी प्रखंड में गिरू से कंटाबांदू तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था़ निर्माण कार्य जमशेदपुर की कलावती बिल्डर्स कंपनी कर रही है.
रविवार को कुछ हथियारबंद लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद साइट इंचार्ज सुधीर झा को हथियार बंद नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी. सोमवार को ठेका कंपनी के लोग सोनुवा थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी़ कंपनी के मालिक राजू झा ने बताया मृतक साइट इंचार्ज सुधीर झा रिश्ते में फुफेरा भाई था़ वह बिहार के मधुबनी जिले के शिवनगर का रहने वाला था़. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कभी उनसे लेवी नहीं मांगी थी. इस मामले में सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटनास्थल पर नहीं गयी.
ठेका कंपनी के कर्मचारी और ग्रामीण सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से शव लेकर सोनुवा थाना पहुंच़े घटना स्थल सोनुवा थाना से करीब 60 किमी दूर है़ पीएलएफआइ के लोग पोड़ाहाट जंगल क्षेत्र के सोनुवा, गुदड़ी, रनिया, बंदगांव व मुरहु आदि क्षेत्रों में लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. मुरहु व बंदगांव की सीमा पर कई बार माओवादी और पीएलएफआइ के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है़.