19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 दिन, शिक्षक नहीं, कैसे पूरा होगा 180 दिन का कोर्स

बिना तैयारी के ही लागू कर दिया सीबीसीएस, पढ़ायी प्रभावित वेतन भुगतान फंसने के डर से कोल्हान विवि के कॉलेजों में नहीं हो पा रही शिक्षकों की पदस्थापना जमशेदपुर : कोल्हान विवि में शैक्षिक सत्र 2017-18 से लागू सीबीसीएस छात्रों के लिए तनाव की वजह बन गया है. कॉलेजों में विभिन्न विषयों में शिक्षकों के […]

बिना तैयारी के ही लागू कर दिया सीबीसीएस, पढ़ायी प्रभावित

वेतन भुगतान फंसने के डर से कोल्हान विवि के कॉलेजों में नहीं हो पा रही शिक्षकों की पदस्थापना
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में शैक्षिक सत्र 2017-18 से लागू सीबीसीएस छात्रों के लिए तनाव की वजह बन गया है. कॉलेजों में विभिन्न विषयों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. पहले सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी 2018 में प्रस्तावित है. कक्षाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं. 45 दिन का समय बचा है. 180 दिन का कोर्स पूरा करना है. शिक्षकों के बगैर पाठ्यक्रम कैसे पूरे होंगे. इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
विवि प्रशासन ने दावा किया था कि नये सत्र की कक्षाएं प्रारंभ होने के साथ ही कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षकों की तैनाती कर दी जायेगी. साढ़े चार माह का समय गुजरने के बावजूद कक्षाएं खाली पड़ी हैं. मिड टर्म एग्जाम के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा. विवि ने कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर ली है.
वेतन भुगतान का मामला फंसने के डर से शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की जा रही. विश्वविद्यालय के आग्रह पर उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग दावा कर रहा है कि शीतकालीन सत्र में बजट स्वीकृत होने के बाद ही कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के भुगतान के लिए राशि निर्गत की जा सकेगी. ऐसे में जनवरी से पहले किसी हाल में विवि को फंड नहीं मिलने जा रहा. विवि ने उच्च शिक्षा विभाग से एक अनुमति देने का आग्रह किया. इसके आधार पर कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि की मांग की जा सके. अब तक राशि तो दूर उच्च शिक्षा विभाग एक अनुमति पत्र तक जारी नहीं कर रहा.
भुगतान के लिए वार्षिक 18 करोड़ रुपये की आवश्यकता : सीबीसीएस पाठ्यक्रम के संचालन के लिए वैकल्पिक तौर पर करीब 213 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए वार्षिक 18 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. विवि की ओर से इस संबंध में मानव संसाधन विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया. अब तक यह राशि आवंटित नहीं हुई.
उच्च शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि जनवरी से पहले कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि निर्गत नहीं की जा सकती. विवि शिक्षकों की पदस्थापना के लिए विभागीय पत्र मिलने का इंतजार कर रहा है.
डॉ. एसएन सिंह, कुलसचिव, कोल्हान विवि
बिना शिक्षकों के सीबीसीएस पाठ्यक्रम का संचालन छात्रों के साथ मजाक है. विवि ने दावा किया था कि सत्र प्रारंभ होने से पहले कॉलेजों में शिक्षकों की पदस्थापना कर दी जायेगी. प्रथम सत्र की परीक्षा घोषित होने में 45 दिन का समय है. कोर्स कैसे पूरा होगा. इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा.
डॉ. विजय कुमार पीयूष, सीनेट सदस्य सह शिक्षक नेता
शिक्षकों की स्थिति
विषय कुल पद सेवा रिक्त
अंग्रेजी 43 21 22
हिन्दी 46 23 23
राजनीति शास्त्र 38 23 15
इतिहास 35 16 19
अर्थशास्त्र 41 21 20
दर्शनशास्त्र 28 14 14
मनोविज्ञान 23 16 07
बंगला 29 10 19
संस्कृत 12 08 04
उर्दू 14 08 06
रसायन 44 18 26
भौतिकी 38 14 24
गणित 36 14 22
जंतु विज्ञान 26 13 13
वनस्पति विज्ञान 24 12 12
उड़िया 21 18 03
वाणिज्य 68 53 15
गृह विज्ञान 10 03 07
हो 02 00 02
सांख्यिकी 04 03 01
भूगोल 15 03 12
शिक्षा मंत्री का कुछ और ही है दावा
जमशेदपुर दौरे पर पहुंची झारखंड सरकार की मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. नीरा यादव ने कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की तैनाती के संबंध में आश्चर्यजनक दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विवि को घंटी आधारित शिक्षकों के भुगतान के लिए राशि निर्गत कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें