मौके पर युवा मोर्चा द्वारा जिला में संपादित कार्यक्रमों एवं युवा मोर्चा के मंडलवार संगठन की गतिविधि की समीक्षा रिपोर्ट अमरजीत सिंह राजा ने प्रस्तुत की. साथ ही आगामी कार्यक्रम की चर्चा एवं सांगठनिक विषयों पर विश्लेषण किया गया. युवा मोर्चा के नव गठित हुए प्रकल्प स्वच्छता अभियान के संयोजक मोहम्मद अमन को बनाया गया. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, युवा मोर्चा के महामंत्री गुंजन यादव, पप्पु सिंह, उमेश पांडेय, सुमित शर्मासमेत सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित थे.
Advertisement
मिशन-2019 के लिए भाजयुमो ने कसी कमर
जमशेदपुर. भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की जिला कार्यसमिति की बैठक में सोमवार को कई फैसले लिये गये तथा मिशन 2019 को लेकर रणनीति तैयार की गयी. सोनारी स्थित झाबरी बस्ती सामुदायिक भवन में मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में युवा मोर्चा की गतिविधि एवं क्रियाकलापों की समीक्षा करने के लिए […]
जमशेदपुर. भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की जिला कार्यसमिति की बैठक में सोमवार को कई फैसले लिये गये तथा मिशन 2019 को लेकर रणनीति तैयार की गयी. सोनारी स्थित झाबरी बस्ती सामुदायिक भवन में मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में युवा मोर्चा की गतिविधि एवं क्रियाकलापों की समीक्षा करने के लिए भाजपा के जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे.
आतंकवाद का पुतला फूंका
जमशेदपुर. जम्मू कश्मीर के सोफिया जिला के भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौहर अहमद भट्ट की पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गयी हत्या के विरोध में सोमवार की शाम मोर्चा ने साकची गोलचक्कर पर आतंकवाद का पुतला दहन किया . युवा मोर्चा के जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के पूर्व साकची स्थित भाजपा कार्यालय से शहीद चौक तक कैंडल मार्च बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंहसमेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा घाघीडीह मंडल कार्यसमिति की बैठक
. भाजपा के घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी के नेतृत्व में कीताडीह त्रिमूर्ति चौक स्थित लोहिया भवन में कार्यसमिति बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी सह जिला महामंत्री चंद्रशेखर गुप्ता, जिला परिषद सदस्य राणा दे, वाइएन सिंह, नीलू अवस्थी, घाघीडीह पंचायत समिति के सदस्य भारत जोड़ा, कीताडीह ग्राम सभा के ग्राम प्रधान नरेश जरिक, ललन यादव व रंजीत शर्मा, रघुनंदन शर्मा, कृष्णा पात्रो समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement