जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में भवनों के सील किये गये पार्किग स्थल के बारे में विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी ने एडीसी गणोश कुमार को जांच रिपोर्ट सौंप दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्किग स्थल के अवैध उपयोग के कारण सील किये गये भवनों की अद्यतन स्थति की जांच करायी गयी. जांच से स्पष्ट हुआ है कि सील किये गये भवनों को निर्माताओं के शपथ पत्र के आलोक में खोला गया था. कई निर्माताओं द्वारा शपथ पत्र का उल्लंघन कर अभी भी पार्किग स्थल का अन्य मद में उपयोग किया जा रहा है.
कुछ निर्माताओं ने नियमितीकरण के लिए आवेदन दिये थे,लेकिन नियमितीकरण सीमा के अंतर्गत नहीं रहने के कारण आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये. विशेष पदाधिकारी ने एडीसी से इन बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया है. जांच रिपोर्ट के साथ साकची, कदमा, बिष्टुपुर आदि क्षेत्रों के 46 लोगों के नाम, पता, अद्यतन स्थिति की सूची भी है, जिस पर प्रभारी कर दारोगा, कनीय अभियंता व विशेष पदाधिकारी के हस्ताक्षर हैं.