बैठक में समिति का भी विस्तार किया गया. इसमें उपाध्यक्ष फणी दास, अवतार सिंह, गिरीश कारवां, दीपक मंडल, महासचिव याेगेंद्र यादव, सचिव जितेंद्र सिंह, रवि नामता, सुरेश्वर सागर, प्रदीप साह, राेमी सिंह, सुधीर मुंडा, राजीव पात्राे, संताेष राम, मनाेज माेहंती, कार्यालय सचिव जयंत चाैबे, काेषाध्यक्ष सुशील साह, कानूनी सलाहकार अशाेक सिंह, कार्यकारिणी में कई सदस्यों को रखा गया.
Advertisement
ब्लू स्काेप के खिलाफ तेज हाेगा आंदाेलन : आशीष
जमशेदपुर . झारखंड मजदूर मुक्ति माेरचा के अध्यक्ष आशीष नामता ने कहा कि सिदगाेड़ा स्थित ब्लू स्काेप कंपनी के खिलाफ आंदाेलन हाेगा. एडीएमएच बारीडीह में रविवार काे आयाेजित बैठक में नामाता ने कहा कि मजदूराें का शाेषण किया रहा है. बैठक में समिति का भी विस्तार किया गया. इसमें उपाध्यक्ष फणी दास, अवतार सिंह, गिरीश […]
जमशेदपुर . झारखंड मजदूर मुक्ति माेरचा के अध्यक्ष आशीष नामता ने कहा कि सिदगाेड़ा स्थित ब्लू स्काेप कंपनी के खिलाफ आंदाेलन हाेगा. एडीएमएच बारीडीह में रविवार काे आयाेजित बैठक में नामाता ने कहा कि मजदूराें का शाेषण किया रहा है.
झामुमाे समिति 9 काे मिलेगी ब्लू स्काेप प्रबंधन से : झामुमाे नगर समिति के अध्यक्ष दल गाेविंद लाेहरा ने कहा कि नाै नवंबर काे जिला समिति के अध्यक्ष-सचिव के नेतृत्व में ब्लू स्काेप प्रबंधन काे स्थानीय लाेगाें काे नाैकरी देने समेत विभिन्न समस्याअाें के संबंध में मांग पत्र साैंपा जायेगा. 11 काे सरकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी काे ज्ञापन साैंपा जायेगा. अवध टावर में आयाेजित बैठक में तय किया गया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जुटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement