19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैगोर एकेडमी : बम फोड़ने के मामले में 3 छात्र सस्पेंड

छठ पर्व के बाद बच्चों ने ग्राउंड में फाेड़ा था बम जमशेदपुर : टैगोर एकेडमी के सामने स्थित ग्राउंड में बम फोड़ने के मामले की जांच के बाद स्कूल प्रबंध समिति ने तीन बच्चों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस घटना में शामिल कुछ बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुला कर पूरे मामले की […]

छठ पर्व के बाद बच्चों ने ग्राउंड में फाेड़ा था बम

जमशेदपुर : टैगोर एकेडमी के सामने स्थित ग्राउंड में बम फोड़ने के मामले की जांच के बाद स्कूल प्रबंध समिति ने तीन बच्चों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस घटना में शामिल कुछ बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुला कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी. दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि छठ पर्व के बाद कुछ बच्चों ने स्कूल परिसर में बम फोड़ दिया था. इस मामले की स्कूल प्रबंध समिति ने जांच की थी. 5वीं से 9वीं तक की क्लास 22 नवंबर तक सस्पेंड : स्कूल परिसर में पांच नवंबर से बुक फेयर की शुरुआत होने की वजह से टैगोर एकेडमी प्रबंधन ने कक्षा 22 नवंबर तक पांचवीं से लेकर नौवीं तक की क्लास को सस्पेंड कर दिया है.
परिसर में 19 नवंबर तक बुक फेयर चलेगा. इससे संबंधित एक नोटिस स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को दिया है. बच्चों की सेकेंड यूनिट टेस्ट भी होना था, लेकिन इस छुट्टी की वजह से यूनिट टेस्ट अब 23 नवंबर से होगा. नर्सरी से चौथी व दसवीं से 12वीं तक के क्लास नियमित रूप से संचालित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें