जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रांची में 30 -31 अक्तूबर और 1 नवंबर को माइनिंग शो का आयोजन किया जायेगा. इस शो में देश -विदेशों के निवेशक आयेंगे. 30 अक्तूबर को शो का उदघाटन केंद्रीय ऊर्जा व रेल मंत्री पीयूष गोयल करेंगे जबकि एक नवंबर को इसका समापन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों होगा. तकनीक के जरिये किस तरह माइंस का बेहतर इस्तेमाल हो सकता है, इसका इस शो के माध्यम प्रदर्शन होगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार चाहती है
कि राज्य में सिर्फ माइंस से खनिज संपदा ले जाने के लिए ही निवेश न हो, बल्कि आवश्यक उपकरण और मशीन बनाने वाली कंपनी भी यहां लगायी जाये. हैदराबाद समेत दक्षिण के अन्य इलाकों से ऐसे उपकरणों व मशीन की खरीदारी की जाती है, जिससे राज्य का राजस्व दूसरे राज्यों को देना पड़ता है. यहां मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगने से रोजगार सृजित होंगे. उन्होंने बताया कि देश का 40 फीसदी कोयला झारखंड में है. इस कोयले का भी जल्द टेंडर हो जायेगा. इसके बाद निवेशक खुद आगे आयेंगे तथा यहां रोजगार के द्वार खुलेंगे.