Advertisement
दिसंबर में पूरा होगा दोमुहानी पुल : डीसी
जमशेदपुर: दोमुहानी डोबो पुल का निर्माण होने से भारी वाहनों का मानगो की अोर से शहर के अंदर प्रवेश नहीं के बराबर हो जायेगा. इससे शहर का ट्रैफिक बोझ कम होगा. पूर्वी सिंहभूम के डीसी अमित कुमार ने बताया कि दिसंबर में दोमुहानी पुल का निर्माण पूरा हो जायेगा. मंगलवार को जिला मुख्यालय में लाइन […]
जमशेदपुर: दोमुहानी डोबो पुल का निर्माण होने से भारी वाहनों का मानगो की अोर से शहर के अंदर प्रवेश नहीं के बराबर हो जायेगा. इससे शहर का ट्रैफिक बोझ कम होगा. पूर्वी सिंहभूम के डीसी अमित कुमार ने बताया कि दिसंबर में दोमुहानी पुल का निर्माण पूरा हो जायेगा. मंगलवार को जिला मुख्यालय में लाइन डिपार्टमेंट के इंजीनियरों के साथ बैठक की. इसमें दोमुहानी पुल समेत पथ निर्माण विभाग के अलावा आरइओ, एनपीसीसी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. बैठक के बाद डीसी ने बताया कि पीताजुड़ी -गुड़ाबांदा सड़क में पड़ने वाले वन विभाग की एक हेक्टेयर से कम भूमि के एनओसी के लिए डीएफओ को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है.
जबकि अन्ना चौक से लेकर चांदनी चौक तक सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी मिल गया है. इस सड़क निर्माण के लिए एक माह के अंदर टेंडर निकलेगा. अनटाइड फंड को जल्द खर्च करने का निर्देश. डीसी ने बताया कि अनटाइड फंड 2016-17 का शत- प्रतिशत अौर 2017-18 का 60 फीसदी राशि खर्च करने के संबंध में संबंधित एजेंसी को 15 नवंबर तक की समय सीमा में खर्च करने का आदेश दिया है.
खासमहल-हाता रोड में एक लेयरिंग व अन्य कार्य होगा. डीसी ने बताया कि खासमहल-हाता रोड में एक लेयरिंग व अन्य कार्य जल्द किया जायेगा.
चार प्रखंडों में भवन निर्माण में तेजी लाने के आदेश
डीसी ने जमशेदपुर, डुमरिया, चाकुलिया अौर घाटशिला प्रखंड में स्वीकृत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण में तेजी लाने का आदेश संबंधित नोडल एजेंसी को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement