21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल रेफरी कारू की मौत की हो न्यायिक जांच

जमशेदपुर. फुटबॉल रेफरी कारू मार्डी की ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग उनकी पत्नी पावरा रानी मार्डी ने की है. पत्नी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया गया है कि गोइलकेरा क्षेत्र के रायसोर गांव में देवेंद्र नाथ मांझी की शहादत दिवस पर दो दिवसीय […]

जमशेदपुर. फुटबॉल रेफरी कारू मार्डी की ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग उनकी पत्नी पावरा रानी मार्डी ने की है. पत्नी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया गया है कि गोइलकेरा क्षेत्र के रायसोर गांव में देवेंद्र नाथ मांझी की शहादत दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें आयोजकों ने कारू मार्डी को बतौर रेफरी बुलाया गया था.

कारू मार्डी प्रतियोगिता में जाना नहीं चाहते थे, लेकिन आयोजकों द्वारा बार-बार फोन कर आने तथा ज्यादा पैसा देने की बात कह कर आने को बाध्य किया गया. 14 अक्तूबर को करनडीह निवासी कारू मार्डी (लखींद्र/ गाडरा मार्डी) फुटबॉल रेफरी के रूप में प्रतियोगिता में जाने के लिए घर से रवाना हुए. 15 अक्तूबर को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद उन्होंने पत्नी से फोन पर बात की अौर कहा कि वह स्टेशन में है अौर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने रात 11.30 बजे तक घर पहुंचने की बात कही. 20 मिनट बाद उन्होंने फोन की तो स्वीच अॉफ बताया तथा रात 12 बजे तक वह घर नहीं पहुंचे. दूसरे अौर तीसरे दिन भी वह घर नहीं आये, जिसके बाद घर वाले परेशान हो गये. इस दौरान उनके मोबाइल पर कॉल किया तो नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था. 20 अक्तूबर को कारू का मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिसीव किया अौर बताया कि वह मोबाइल उसे चक्रधरपुर मारवाड़ी विद्यालय के समीप पड़ा मिला है. फोन उठाने वाले ने बात करने के बाद स्वीच अॉफ कर दिया. खोजबीन के दौरान 21 अक्तूबर की सुबह गोइलकेरा थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि कारू मार्डी की मौत ट्रेन दुर्घटना में हुई है और शव को दफना दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें